Indian Railways: बिना टिकट पकड़े जाने पर होगी कड़ी सजा, रेलवे ने शुरू की जांच अभियान

Indian Railways: हमारे देश में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। रेलवे के द्वारा रेल लाइनों के जाल को बिछाया जा रहा है इसके साथ ही ट्रेनों में भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि यात्रा में परेशानी ना हो।

Indian Railways: बिना टिकट पकड़े जाने पर होगी सजा

हालांकि अक्सर देखा जाता है कि ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री पकड़े जाते हैं। अब बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की खैर नहीं है क्योंकि रेलवे सघन जांच अभियान चलाकर ऐसे यात्रियों को पकड़ रहा है और वे टिकट पकड़े जाने वाले को सजा भी दी जा रही है।

रेलवे ने शुरू की जांच अभियान

रेलवे के दूसरे डिविजनों में भी बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध अभियान तेज हो चुका है। हाल ही में सिवान जंक्शन पर सघन जांच अभियान चलाया गया। अलग-अलग दिनों में रेलवे द्वारा अलग स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है और बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर नकेल कसी जा रही है।

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

whatsapp channel

google news

 

उधर, रेलवे यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए रेलवे ने जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस को दोनों दिशा में सप्ताह के हरेक दिन चलाने का फैसला लिया है। इस रूट से आवागमन करने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। बता दें कि ट्रेन का परिचालन पहले सप्ताह में एक ही दिन में किया जा रहा था।

Also Read:Indian Railways: अब चलती ट्रेन में भी बुक कर पाएंगे टिकट,जानिए क्या है रेलवे का नया नियम

Share on