सोने के रेट में हुई जबरदस्त गिरावट, चांदी की चमक हुई फीकी, कीमत जानकर झूम उठेंगे आप

Gold Silver Price Update: इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष की आशंका कम होने से एक बार फिर से सोने चांदी के रेट में कमी आई है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 जून को डिलीवर होने वाले सोने का रेट दोपहर 12:00 बजे 110 रुपए कम होकर 70940 पर बिक रहा है. 5 अगस्त को डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 162 रुपए कम होकर 70880 रुपए के आसपास पहुंच गया.

बात अगर चांदी की करें तो चांदी के रेट में ₹300 की कमी आई है जिसके बाद चांदी 80260 पहुंच गया है.सोने चांदी के रेट में कमी आने से आम जनता को काफी राहत मिली है क्योंकि भारत में अभी शादियों का सीजन चल रहा है. अक्षय तृतीया पर भी लोग बड़े पैमाने पर सोने चांदी की खरीदारी करते हैं.

अमेरिकी बाजार में सोने की रेट में हुई गिरावट(Gold Silver Price Update)

बुधवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में गिरावट आई है.जबकि निवेदक महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे जो की ब्याज दर के कटौती में काफी ज्यादा प्रभाव डालेंगे.कटौती के समय अधिक प्रकाश डाल सकते हैं.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

0115GMT पर हाजिर सोना 0.1% गिरकर 2,320.19 डॉलर प्रति औन्स पर था जो कि पिछले सत्र में 5 अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. बुलियन की मार्च से अप्रैल की रैली में इसे 12000 को लगभग $400 बढ़कर $2,431.29 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी गिरावट हुआ है.

Also Read:Gold Loan वाले हो जाएँ सावधान! सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनियों ऐसे दे रहे धोखाधड़ी

Share on