Aadhaar Card का एटीएम की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल, PIN और OTP कि नहीं पड़ेगी जरूरत, जानें कैसे

Aadhaar Card: देश में UPI आने के बाद डिजिटल लेनदेन बहुत ही आसान हो गया है और अधिकतर लोग आज डिजिटल तरीके से ही पेमेंट करते हैं. जब से यूपीआई आया है तब से लोग कैश का इस्तेमाल ना के बराबर करते हैं लोग ऑनलाइन ही लेनदेन करते हैं. अब आप आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं और बैलेंस की जांच कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसके बारे मे :-

आधार से कर सकते हैं ट्रांजैक्शन (Aadhaar Card)

यह सर्विस ग्राहक को डोर स्टेप बैंकिंग करने और किसी भी बैंक शाखा में जाए बिना बैंक की बुनियादी सुविधाएं देता है. इसके लिए आपको बस आधार कार्ड और बायोमेट्रिक की जरूरत पड़ती है. इसमें आपको पिन और ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा बनाए गए इस सिस्टम में आधार नंबर डालकर और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन से आप डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. यह लेनदेन बेहद सुरक्षित होता है. यह आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए एटीएम कियोस्क और मोबाइल डिवाइस पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मंजूरी देता है.

जानिए कैसे उठा सकते हैं AePS का लाभ

इसका लाभ उठाने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है. अगर आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो इस सुविधा का लाभ आपको नहीं मिलेगा. आपको बता दे की आधार इनवेलिड पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल आप बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस के पास जाकर कर सकते हैं या फिर उसे घर बुलाकर भी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वही कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक भी इस सुविधा का लाभ देते हैं.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Amrit Bharat Express : अमृत भारत एक्सप्रेस में लगेंगे बुलेट ट्रेन के जैसे इंजन, रेलवे ने बनाई शानदार योजना, जाने डीटेल्स

आपको बता दे बैंक अकाउंट पहले से आधार से लिंक है तो आपको परेशान नहीं होना होगा और आप इस सर्विस का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस को अपने घर बुलाकर भी आप मिनी एटीएम मशीन में आधार नंबर डालकर या उंगली या पुतलियां को स्कैन करके लेनदेन कर सकते हैं. लेकिन अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आपको बैंक जाना होगा और बैंक जाकर अपने आधार कार्ड की फोटो देनी होगी. उसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा और मोबाइल नंबर देना होगा. उसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.

Share on