5 Days working in Bank : सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक, बदल जाएगा बैंक के खुलने-बंद होने का टाइम! जाने नया समय

बैंक कर्मचारी लंबे समय से सप्ताह में 5 दिन बैंक खोलने (5 Days working in Bank) की मांग कर रहे थे और अब उम्मीद है कि इस साल उनकी मांग पूरी हो जाए. बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी यूनियनों के बीच पहले ही समझौता पर हस्ताक्षर किया जा चुका है. अब सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है और उम्मीद है कि 2024 के अंत तक सरकार की मंजूरी मिल जाए. यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस जैसे बैंक कर्मचारी संघ कुछ समय से शनिवार की छुट्टी के साथ 5 दिन वर्किंग (5 Days working in Bank) पर लगातार जोर दे रहे हैं.

सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं कर्मचारी

फोरम नें आश्वासन दिया है कि इससे ग्राहक सेवा घंटे में कमी नहीं होगी. साल 2023 दिसंबर में भारतीय बैंक संघ एक मेमोरेंडम का अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया था जिसमें सरकारी और प्राइवेट बैंक और बैंक यूनियन दोनों शामिल थे. इस समझौते में बैंकों के 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव भी शामिल किया गया था.

इसके बाद 8 मार्च 2024 को IBA और बैंक यूनियनों के द्वारा नवे जॉइंट नोट पर हस्ताक्षर किया गया. IBA और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के साइन किए जॉइंट नोट में शनिवार और रविवार की छुट्टी 5 दिन वर्किंग को रूपरेखा दिया गया है. इस पर सरकार की मंजूरी अभी बाकी है. सरकार की कोई आधिकारिक समय सीमा तय नहीं किया गया है.

बदल सकते हैं नियम (5 Days working in Bank)

बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत में सरकार की नोटिफिकेशन आने की उम्मीद है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को भी Negotiable Instruments Act के क्षेत्र 25 के अंतर्गत आधिकारिक छुट्टी के रूप में मान्यता दे दी जाएगी.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  3 घंटे का सफर मात्र 25 मिनट में, इन शहरों के बीच हवाई जहाज से भी तेज चलने वाली हायरलूप ट्रेन की होगी शुरुआत; किराया भी होगा कम

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

अगर सरकार ने वर्किंग दिन को मंजूरी दे दिया तो बैंक के काम में रोजाना 40 मिनट बढ़ाया जा सकते हैं. बैंक 9:45 पर खुल जाएगा और 5:30 तक चलेगा. बैंकों के कामकाज के टाइम को बदल दिया जाएगा. साल 2015 से ही कर्मचारी शनिवार की छुट्टी की मांग कर रहे हैं.

Also Read:Bank Rules: बैंक में बस इतना ही पैसा रखना है सुरक्षित, बैंक डूब जाए तो इससे ज्यादा रहने पर नहीं मिलेगा वापस

Share on