Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

Trending News: आपने कई गाय भैंस के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भैसे के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है. हरियाणा के पानीपत से पटना एक भैंसा आया है जिसका नाम गोलू है. यह वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आकर्षण का केंद्र बन गया है.

गोलू सांड की लंबाई 15 फिट है और यह करीब 5:30 फीट ऊंचा और 3:45 फीट चौड़ा है. इसके खाने-पीने का रूटिंग जानकर पटना के लोग हैरान हो गए हैं. यह सभी के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

सीमेंस बेचकर होती है लाखों रुपए की कमाई

गोलू सांड के मालिक की मुख्य कमाई इसके सिमंस को बेचकर होती है. मिली जानकारी के अनुसार गोलू के सीमेंस हर महीने बेचने से ₹700000 तक की कमाई होती है. इसके मालिक नरेंद्र सिंह ने भैसे की इस नस्ल को पाल और अन्य किसानों को प्रेरित किया जिसके वजह से भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवार्ड भी दिया है.

नरेंद्र सिंह ने जानकारी दिया कि गोलू हर दिन 10 किलो से ज्यादा चार खाता है. कोई अगर इस किस्म का भैंसा पलता है तो इसे हमेशा लाखों रुपए की कमाई होती है. इसके सीमेस बेचकर आप काफी कमाई कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

गोलू से हजारों भैस का हो चुका है जन्म(Trending News)

गोलू के सीमेंस से अभी तक हजारों भैंस का जन्म हो चुका है. गोलू के मालिक नरेंद्र सिंह ने कहा कि 6 साल की भैंसा गोलू के उनके घर की तीसरी पीढ़ी है. गोलू का दादा पहली पीढ़ी था जिसका नाम गोलू ही था. उसके बाद गोलू का एक बेटा हुआ जिसे गोलू वन कहा जाता है. गोलू 1 से एक बेटा हुआ जिसका नाम गोलू 2 है.

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि देशभर के किसान इससे फायदा उठा सके. पटना से जुटे कई पशु व्यापारी और स्टार्टअप से जुड़े लोग इसको देखने के लिए पहुंचे. कई लोग इसे नया स्टार्टअप शुरू करने की बात कह रहे थे.

Share on