Weather Update : मई महीने में कैसी रहेगी गर्मी ? जाने कब से शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट

Weather Update : देश के कई हिस्सों में लू का कहर देखने को मिल रहा है। दोपहर में गर्म हवाओं का झोका लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. बता दें कि उत्तर भारत के लोगों को इस बार गर्मी काफी ज्यादा परेशान करेगी और उत्तर भारत में गर्मी का भारी कहर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में मई के महीने में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा.

गर्मी से बढ़ेगी परेशानी

IMD के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अधिकतर जगह मे तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में, बिहार में और पश्चिम बंगाल के गंगा मैदानी इलाकों में लू चल सकती है.

गर्मी बढ़ाएगी और परेशानी (Weather Update)

आमतौर पर उत्तर मैदानी इलाके, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के क्षेत्र में मई में तीन दिनों तक भयंकर लू चलेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस महीने दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात में 5 से 8 दिनों तक लू चलेगा.

Also Read: सफर के दौरान गंदा दिख रहा है ट्रेन का टॉयलेट तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगी टॉयलेट की सफाई

whatsapp channel

google news

 

सामान्य बारिश के भी अनुमान मौसम विभाग में जताए हैं. इस बार 91 से 109 फ़ीसदी तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और तमिलनाडु में सामान्य से अधिक बारिश होगी. दूसरी ओर उड़ीसा के कई हिस्से, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिणी पश्चिमी बंगाल , आंध्र प्रदेश, केरल में कम बारिश होने की आशंका है. 1991 के बाद पूर्वी भारत में इस बार सबसे अधिक गर्मी देखने को मिली है. गर्मी के वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

Share on