Viral Video: किंग कोबरा संग प्यार करता दिखा पिल्ला, Kiss कर लगा लिपटने, दिल जीत लेगा यह वायरल वीडियो

Viral Video : किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोगों का होश उड़ जाता है. कई बार किंग कोबरा का जानवरों से लड़ाई हो जाती है और यह खतरनाक नजारा देखकर लोगों का रूह कांप जाता है. हालांकि अभी कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया था और यह वीडियो david0ff_01 नाम के यूजर द्वारा साझा किया गया जिसमें एक चंचल पिल्ला और एक विशाल किंग कोबरा दिखाई दे रहे हैं.

इसमें कुत्ते की बच्चे और किंग कोबरा के बीच एक प्यार भरा रिश्ता दिखाई दे रहा है और दोनों एक दूसरे से दोस्ताना अंदाज में उलझ रहे हैं. कुत्ते का बच्चा कभी किंग कोबरा को प्यार से चाटता है तो कभी उससे लिपट जाता है वही किंग कोबरा घबराया हुआ दिखाई दे रहा है. यह दृश्य काफी और सामान्य और मनमोहक लग रहा है.

जमकर वायरल हो रहा है वीडियों (viral video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है और अभी तक इस पर 37000 लाइक आ चुके हैं. वीडियो यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर रहा है और लोग इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा कि ” कोबरा भ्रमित है “. वही एक आने यूज़र ने लिखा कि ” वह इतना प्यार था कि सांप को भी नहीं पता कि क्या करना है “. तीसरी यूज़र ने लिखा कि” उसे सांप को इस कुत्ते के बच्चे से प्यार महसूस हुआ वह भ्रमित कैसे हो सकता है” .आपको बता दे कि लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और सबको यह प्यारा सा वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.

मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। Jharkhad Kbhri न्यूज वेबसाइट से अपने करियर की शुरुआत की। कई अलग-अलग न्यूज वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल बिहार वॉइस के साथ ऑटो, स्पोर्ट्स, मनोरंजन की खबरों लिख रही हूं। मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक सही और सटीक खबरें पहुंचना है।