Bihar Sarkari Naukri 2024: नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, कहा- विधानसभा चुनाव से पहले देगें 10 लाख नौकरी !

Bihar Sarkari Naukri 2024 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकसभा चुनाव के प्रचार दौरान एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- विधानसभा चुनाव से पहले हम अपने10 लाख नौकरी (Bihar Sarkari Naukri 2024) देने का वादा को पूरा करेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षक की बहाली हमने की, लेकिन कुछ लोग इसका श्रेय लेने में जुटे हैं। अब तक आठ लाख युवाओं को नौकरी दे दी गई है। अगले साल से पहले ही हम लोग 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर देंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर नगर के खेल मैदान और गड़हनी के रामदहिन मिश्र स्टेडियम में आयोजित लोकसभा चुनावी रैली के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बात कही है।

गरीब परिवारों को दिये 2-2 लाख रुपये

उन्होंने कहा कि हमने जातीय जनगणना कराई। इस जनगणना से ऐसा पता चला कि 90 फ़ीसदी परिवार गरीबी की मार खेल रहे हैं। इसमें से 94 लाख गरीब परिवारों को सशक्त बनाने के लिए दो-दो लाख रुपए भी दिए। इसके अलावा हमने आरक्षण का दायरा भी 75% तक बढ़ा दिया। अब बिहार का माहौल बदल गया है। बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। हर जगह विकास हो रहे हैं। मैं पूरे बिहार के बेटे और बेटियों को अपना परिवार समझता हूं। विरोधियों पर निशाना चाहते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग अपने बेटे और बेटियों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं । वहीं तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बोले- कुछ लोग कुछ भी अनाप-शनाप प्रचार में बोल रहे हैं, जिससे मैंने बनाया था। जब मुझे गड़बड़ लगा तो हम अलग हो गए।

बीजेपी और जेडीयू ने बिहार का किया कायापलट

मुख्यमंत्री जी ने आगे कहा कि जब राजद की सरकार थी तो शाम होते ही सब कोई घर में बंद हो जाता था, कोई भी बाहर नहीं निकलता था। भाजपा और जदयू ने मिलकर इस माहौल को खत्म किया। हर गांव में विकास के कार्य हुए। हर घर बिजली और नल का पानी पहुंचाया गया। इतना ही नहीं प्रत्येक टोला को पक्की सड़क से जोड़ा गया।

इस बीच दो बार राजद के साथ भी गए परंतु वहां इतना गड़बड़ हुआ कि हमें वापस आना पड़ा। अब हम किसी दूसरे के साथ नहीं जाएंगे। सभी लोग जानते हैं कि 2005 से पहले क्या स्थिति थी। हरेक विभाग चाहे शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली सभी की स्थिति बद्दतर थी। हमने सभी विभागों की काया पलट कर दी। जब भाजपा और जेडीयू एक साथ मिलकर काम करना शुरू किया तो सब कुछ बदल गया।

वहीं लालू परिवार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहे- राज मिल तो नौ-नौ गो बाल-बच्चा पैदा करता है? अपने पद से हट गया तो पत्नी को मुख्यमंत्री बनवा दिया। अब बेटा-बेटी अनाप शनाप बोलते रहता है। पहले कोई लड़कियों के बारे में सोचता था? हम साइकिल दिये तो लड़कियां न सिर्फ केवल इससे पढ़ने जानी लगी, बल्कि मां को बैठाकर बाजार भी ले जाने लगीं। हमने आरा में इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला आईटीआई और मेडिकल कॉलेज दिया। इसके अलावे स्वास्थ्य सेवा को बढ़िया से संचालित करने के लिए 544 करोड़ से हॉस्पिटल का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है।

Manish Kumar