धमाल मचा रहे हैं जियो के ये 4 प्लान, एक दर्जन से ज्यादा OTT मिल रहा है एकदम फ्री, जाने डीटेल्स

आज के समय में अक्सर लोग अपने घर में बैठे ही वेब सीरीज शो या मूवी देखते हैं. आप भी अगर अपने घर पर बैठकर वेब सीरीज,शो या मूवी देखना चाहते हैं तो इंतजार करने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से प्राइम वीडियो या disney+ हॉटस्टार पर जाकर अपनी फेवरेट सीरीज देख सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. जिओ (Jio ott plans) ने ऐसा प्लान पेश किया है जिससे आप कम खर्चे में कई वेब सीरीज और शो देख सकते हैं.

अगर आप 12 से ज्यादा OTT सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो जिओ का JioTV Premium प्लांट्स का चुनाव कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि इसमें आपको डेली कॉलिंग डाटा बेनिफिट मिलेगा साथ ही आपको OTT का मजा भी मिलेगा. आपको बता दे कि यह प्लान 148 रुपए से शुरू हो रहा है और इसके साथ एक्स्ट्रा डाटा भी कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है. एलिजिबल यूजर्स को इसके साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा.

148 रुपए वाला जिओ का OTT प्लान (Jio ott plans)

यह सबसे सस्ता OTT प्लान है जिसका कीमत 148 रुपए है. यह डाटा ऑन प्लान है जिसमें आपको 10GB अतिरिक्त डाटा मिलता है और यह 28 दिनों तक रहता है. एक बार रिचार्ज करने पर आप इसमें SONYLIV, ZEE5 जैसे 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट आसानी से देख पाएंगे.

398 वाला OTT प्लान

यह 28 दिनों के लिए आता है जिसमें आपको 2GB डाटा रोजाना मिलता है और इसके साथ 6GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है. अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस का बेनिफिट आपको मिलेगा इसके साथ ही आपको प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

1198 वाला जियो OTT प्लान

यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है और इसके साथ 18gb एक्स्ट्रा डाटा मिलता है. सभी नेटवर्क पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा और रोजाना 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा. इस पर आपको प्राइम वीडियो disney+ हॉटस्टार जैसे 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट देखने को मिलेगा.

4498 रुपए वाला OTT प्लान (Jio ott plans)

यह सबसे महंगा जिओ टीवी प्रीमियम प्लान है जो की 365 दिनों के लिए आता है. इसमें आपको डेली एसएमएस अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलेगा और साथ ही 2GB डाटा मिलेगा. इसमें आपको 14 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह टोटल 78 जीबी एक्स्ट्रा डाटा ऑफर देता है.

Jahnvi Mishra