भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट (संन्यास) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विराट कोहली अपने रिटायरमेंट प्लान (Virat Kohli Retirement) पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि वह कब रिटायर्ड होंगे और कैसे ? विराट कोहली ने बताया कि क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले वह एक लंबा ब्रेक पर जाएंगे आईए जानते हैं विराट कोहली ने क्या क्या कहा –
बता दें कि विराट कोहली अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेलते हैं, इसके अलावा जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में कोहली खेलेंगे। लोगों की निगाह इस बात पर है कि इस मैच में उनका प्रदर्शन कैसे रहता है। विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बताकर फैंस के बीच खलबली मचा दी है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 18 मई को काफी महत्वपूर्ण मैच खेलना है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए आरसीबी को किसी भी स्थिति में यह मैच जीतना होगा। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु में आयोजित आरसीबी रॉयल गला डिनर में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से उनके रिटायरमेंट प्लान को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका कोहली ने काफी बेबाक अंदाज में जवाब दिया।
विराट कोहली ने रिटायरमेंट (संन्यास) पर ये कहा (Virat Kohli Retirement)
35 साल के विराट कोहली ने बताया कि उनका रिटायरमेंट प्लान काफी सिंपल है। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी होने के नाते हमारे करियर का एक आखरी समय भी आती है। मैं यह सोचकर कभी अपना करियर समाप्त नहीं करना चाहूंगा कि वह अब आगे उस विशेष दिन को क्या होगा।
Also Read: फिल्म से बिल्कुल अलग है महेंद्र सिंह धोनी की लव स्टोरी, इस तरह हुई थी गर्लफ्रेंड की मौत, हुआ खुलासा
कोहली ने आगे बताया कि मैं हमेशा एक सतत गति से चलता रहूंगा, इसलिए मैं अपने पीछे कोई अधूरा काम छोड़कर नहीं जाऊंगा । ना ही मैं कोई पछतावा रखना चाहता हूं। कोहली ने इस बातचीत के दौरान ऐसा संकेत दिया कि संन्यास से पहले वह एक लंबे ब्रेक पर जाएंगे। ऐसे कोहली हमेशा रिटायरमेंट प्लान को लेकर कुछ नहीं बोला करते थे परंतु इस बार उन्होंने खुलकर बात किया है।
कोहली ने कहा- एक बार जब मेरा क्रिकेट सफर पूरा हो जाएगा तो मैं चला जाऊंगा आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसलिए जब तक मैं खेल रहा हूं तब तक मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं। यही एक चीज है जो मुझे आगे बढ़ाए हुए हैं।
देखें Video: –
Pressure, what’s that? Form, it’s only a myth! 👑
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2024
He’s fearless. He’s unstoppable. He’s hungry. He’s inevitable. Timeless, that’s what he is. 🐐
And he’s coming for it… 😇
This is Royal Challenge presents RCB Shorts.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/qLedRPnH1v
आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 पारियों में 155.6 के स्ट्राइक रेट और 66.10 की एवरेज से 661 रन बनाया है, जिसमें 5 अर्थशतक और एक शतक शामिल है। वही आरसीबी की स्थिति को देखें तो 13 मैचों में 12 अंकों के साथ आईपीएल प्वाइंट टेबल (IPL Point Table) में 5 में स्थान पर है।
बता दे की 18 मई को आरसीबी (RCB) का मुकाबला CSK से होना है, जिसके 13 मैच में 14 अंक है। प्लेऑफ में बने रहने के लिए आरसीबी को सीएस के नेट रन रेट (NRR) को पार करके एक निर्णायक जीत हासिल करनी होगी। अभी CSK का नेट रन रेट +0.528 है जबकि आरसीबी का रन रेट +0.387 है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024