बैंक लॉकर में अगर रखने जा रहे हैं ज्वेलरी, तो इन 4 बातो का जरूर रखे ध्यान, वरना लग जाएगा चूना

Bank locker rules : भारत में अभी 60 लाख बैंक लॉकर है. लॉकर की सुविधा Aurm कंपनी उपलब्ध कराती है और कंपनी ने कहा कि 2030 तक पूरे देश में 6 करोड लोग ऐसे होंगे जिन्हें लॉकर की जरूरत होगी. अभी के समय में बैंक लॉकर की संख्या देश में तेजी से बढ़ती जा रही है. आप अगर बैंक लॉकर लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का जानकारी होना जरूरी है. आइये जानते हैं:-

लॉकर में रखे पैसे और सामान की करें सुरक्षा (Bank locker rules)

बैंक लॉकर की सुरक्षा के लिए सेफ्टी के कई उपाय करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक केनरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक जैसे राष्ट्रीयकृत बैंक और साथ ही एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक आदि ब्लॉक करके सुविधा उपलब्ध कराते हैं. यदि आपके किसी वृत्तीय संस्थान या प्राइवेट लाकर सेवा लेते हैं तो आपको उसके जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए.

यह बात जान आश्चर्य होगा कि बैंक लॉकर के किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेता है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार लॉकर रेंटर एग्रीमेंट के मुताबिक प्राकृतिक आपदा या ग्राहक की लापरवाही के समय बैंक कोई भी रिस्क नहीं लेता.

बैंक लॉकर का किराया करें कंपेयर

आप जिस भी बैंक या वृत्तीय संस्थान से यह फैसिलिटी ले रहे हैं आपको पहले उसका किराया पता कर लेना चाहिए. बैंक लॉकर का किराया के ₹1000 से लेकर ₹10000 प्रति वर्ष तक हो सकता है. लॉकर लेने से पहले आप शुल्क का एग्रीमेंट अच्छी तरह से चेक कर ले.

whatsapp channel

google news

 

करीब होना बेहतर

लॉकर लेते समय आपको ध्यान दें कि घर के जितना पास आपका बैंक हो उतना ही अच्छा होगा. महत्वपूर्ण दस्तावेज और गहने कहीं दूर रखगे तो मुसीबत मे फस सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि गहना ले जाते समय लूट का खतरा रहता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

जुर्माना और टाइमिंग की जानकारी जरुर ले लें (Bank locker rules)

अगर आपकी चाबी खो जाती है तो चाबी खोने के बाद आप लाकर तोड़ने की कोशिश करेंगे तो आपको इसका भुगतान करना होगा. चाबी को ध्यान से रखें और साथ ही लाकर से संबंधित नियमों को अच्छी तरह से पढ़ ले. लॉकर की टाइमिंग भी जान ले. आमतौर पर लॉक करके टाइमिंग 10:00 बजे से 6:00 बजे तक होती है.

Share on