4 लाख से भी कम कीमत में आती है ये कारें, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेगा धूप, बारिश और ठंड सभी से राहत

मार्केट में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है और इन सभी कार में जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं. बहुत ऐसे लोग हैं जो अपने बजट में कार खरीदना चाहते हैं. हम आपको दो ऐसे कार के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत ₹400000 से कम (car under 4 lakh) है.

Maruti Alto K10 (car under 4 lakh)

मारुति की इस एंट्री लेवल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लख रुपए तक है. यह चार वेरिएंट में उपलब्ध होता है, Std, LXi, VXi और VXi+. लोअर स्पेक LXi और VXi ट्रिम्स सीएनजी किट के ऑप्शन में भी आता है. मारुति के इस कार को सात कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है, जैसे- मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक एसपीडी, ब्लू प्रीमियम अर्थ गोल्ड , पर्ल मिडनाइट ब्लैक और सॉलिड व्हाइट कलर में देखने को मिलता है.

यह गाड़ी में 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें 1 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 67 PS पावर और 89Nm कट वर्क जनरेट करता है जिसमें फाइव स्पीड मैनुअल या फाइव स्पीड AMT के साथ दिया गया है. इसके साथ यह सीएनजी वेरिएंट में भी आता है.

whatsapp channel

google news

 

Alto K10 mileage and features

इसमें पेट्रोल MT के साथ 24.39kmpl, पेट्रोल AMT के साथ 24.90kmpl, LXi CNG के साथ 33.40KM/KG और VXi CNG के साथ 33.85km/kg का माइलेज मिलता है. फीचर्स के तौर पर इसमें एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंट्री सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और मैनुअल रूम एडजेस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर मिलता है.

Bajaj Qute

बजाज के कट की कीमत 3.61 लख रुपए है. यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में मौजूद है. इसका प्राइवेट और कमर्शियल दोनों इस्तेमाल किया जाता है . इस गाड़ी को RE60 नाम से जाना जाता है और यह भारत की फर्स्ट कवाड्रीसाइकिल है. अब बता दे यह एक ऑटो रिक्शा का फोर व्हील वजन है जो की हार्ड टॉप रूफ दरवाजे स्टीयरिंग व्हील और 2 + 2 सेटिंग कंफीग्रेशन के साथ मार्केट में मौजूद है. इसमें आपको 216.6 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर चलता है. इसकी माइलेज शानदार है.

Share on