Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बिहार में 2700 किलोमीटर की नई ग्रामीण सड़कों को मंजूरी मिल गई है और इसका काम साल 2024 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही बिहार में 500 नए पुल बनाए जाएंगे. केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दिया है. सड़क और पुल निर्माण के लिए लगभग 1823 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है और जरूरत के अनुसार इस राशि को आगे बढ़ाया जाएगा.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इन सड़कों का निर्माण होगा. ग्रामीण कार्य विभाग इसके निर्माण की कार्य योजना तैयार कर रहा है. पिछले दिनों राज्य सरकार ने निर्माण के लिए अपने हिस्से की राशि को आवंटित कर दिया था. केंद्र एवं राज्य सरकार की इसमें 60:40 के औसत की हिस्सेदारी तय की गई है. इन सड़कों के निर्माण के बाद बिहार की ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी होगी. सड़क निर्माण के बाद गांव और टोला के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

गावो की बढ़ेगी कनेक्टिविटी(Bihar News)

अभी के समय में राज्य सरकार बिहार के गांव में सड़क बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य में जुटी है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना, ग्रामीण ओला संपर्क निश्चय योजना के अलावा अन्य का योजनाओं से इसका निर्माण किया जा रहा है.

whatsapp channel

google news

 

युद्धस्तर पर किया जा रहा है कार्य

इसके लिए 1.39 लाख किलोमीटर की सड़कों का निर्माण किया जाएगा. अभी तक 1.15 बसावटो को नकल कनेक्टिविटी दे दी गई है.ग्रामीण कार्य मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 2700 किलोमीटर ग्रामीण सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है.अब हम योजना पर कार्य कर रहे हैं और इस साल के अंत तक कार्य पूरा हो जाएगा.

Share on