Skin Care: ब्लीच का अधिक इस्तेमाल करने से खराब हो सकता है त्वचा, जाने इसके साइड इफेक्ट

Skin Care: हर लड़की का सपना होता है कि वह सबसे खूबसूरत दिखें. आज के समय में लोग खूबसूरत देखने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इन सभी रसायन युक्त प्रोडक्ट का चेहरा पर काफी बुरा असर होता है और इससे चेहरा खराब हो जाता है.

लोग खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में कम उम्र की लड़कियां भी ब्लीच का इस्तेमाल करने लगी है क्योंकि ब्लीच से चेहरा खूबसूरत बनता है.

ब्लीच का इस्तेमाल(Skin Care)

हालांकि ब्लीच का आप अगर अधिकतर इस्तेमाल करते हैं तो इसका आपके चेहरे पर नकारात्मक असर होने लगता है. इससे आपके चेहरे पर अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों तरह का असर होता है और चेहरा कई बार पूरी तरह से खराब हो जाता है.

जलन और लालिमा

ब्लीच में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और अमोनिया जैसे खतरनाक रसायन मौजूद होते हैं. कुछ लोगों का चेहरा संवेदनशील होता है यही वजह है कि उनके चेहरे पर ब्लीच का काफी गहरा असर होता है और उनका चेहरा खराब हो जाता है.

whatsapp channel

google news

 

एलर्जी

Skin Care

संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के चेहरे पर ब्लीच लगाने से उसमें मौजूद हानिकारण केमिकल की वजह से एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही खुजली, सूजन, रैशेस जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं.

ड्राइनेस और रुखापन

ब्लीच त्वचा से उसके नेचुरल ऑयल को छीन लेता है, जिससे त्वचा की नमी खत्म हो जाती है. इसकी वजह से ड्राइनेस और रुखापन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

हाइपरपिग्मेंटेशन

चेहरे पर ब्लीच का नियमित इस्तेमाल करने से हाइपरपिग्मेंटेशन का कारण बन सकता है, जहां त्वचा के पैच आसपास के क्षेत्रों की तुलना में गहरे हो जाते हैं.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

Share on