Anant Singh को क्यों कहा जाता है छोटे सरकार? ललन सिंह ने खोल दिया बड़ा राज; आप भी जानिए

बिहार के बाहुबली नेताओं मे अनंत सिंह (Anant Singh) का नाम आता है। वह मोकामा के पूर्व विधायक भी रहे है. कई दिनों से अनंत सिंह जेल मे थे, अभी हाल मे पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। जब से वे जेल से बाहर आए बिहार की सियासत मानो गरमा गई है. जेल से बाहर आते ही मुंगेर लोकसभा सीट को लेकर चर्चा काफी बढ़ गई.

मुंगेर लोकसभा सीट पर एक तरफ ललन सिंह जेडीयू के तरफ से खड़े है वहीं दूसरी तरफ आरजेडी से अशोक महतो को टिकट दिया गया है. अनंत सिंह इस सीट पर अच्छी पकड़ है। वे ललन सिंह को 4 लाख से अधिक वोट से जीतने की बात कर रहे हैं।

अनंत सिंह (Anant Singh) को क्यों कहा जाता है छोटे सरकार?

ललन सिंह मुंगेर सभा क्षेत्र को संबोधित करते हुए अनंत सिंह का खूब तारीफ किया. उन्होंने कहा कि यह सभी इलाका अनंत बाबू का है, अनंत बाबू ने यहां खूब काम किया है. यहां पर बहुत अन्याय होता था लेकिन अनंत बाबू यहां के लोगों को न्याय दिलाते थे . यही वजह था कि लोग उन्हें छोटे सरकार कहते हैं.

अनंत बाबू हर वर्ग के साथ मिलकर काम किए, कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किए. इस दौरान अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी वहां पर मौजूद रही. अनंत सिंह जैसे ही जेल से निकले उन्होंने कहा था कि वह 5 लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Bihar Weather : तपती गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी बारिश, 4 डिग्री तक कम होगा पारा

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

आगे ललन सिंह ने कहा कि आज के नौजवानों को लालू यादव का शासन याद नहीं होगा क्योंकि वह लोग उस समय 5 से 6 साल के ही होंगे. लेकिन आप बुजुर्गों से पूछिए कि उस समय कैसा खौफ का माहौल रहता था, हमेशा आतंक के साये मे रहते थे . लोग डर से घर से बाहर भी नहीं निकलते थे.

Share on