3 घंटे का सफर मात्र 25 मिनट में, इन शहरों के बीच हवाई जहाज से भी तेज चलने वाली हायरलूप ट्रेन की होगी शुरुआत; किराया भी होगा कम

Hyperloop Train In India : हमारे देश में ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने की सरकार लगातार कोशिश कर रही है. देश में लगातार एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है, वही बुलेट ट्रेन चलाने की भी तैयारी चल रही है. इन सब से चार कदम आगे अब बुलेट ट्रेन के बाद हायर लूप ट्रेनों का संचालन किये जाने की बात सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो मुंबई से पुणे के बीच हायरलूप ट्रेनों का संचालन होगा जिससे ट्रैवल टाइम 25 मिनट का रह जाएगा. अभी इस दूरी को तय करने में सड़क मार्ग से 3 घंटे का समय लगता है. सबसे बड़ी बात है की फ्लाइट से इस दूरी को तय करने में 45 मिनट से ज्यादा समय लगता है लेकिन हायर लूप ट्रेन से बेहद कम समय में यह दूरी तय हो जाएगी.

मुंबई पुणे की दूरी है 148 किलोमीटर (Hyperloop Train In India)

आपको बता दे मुंबई और पुणे के बीच की दूरी 148 किलोमीटर है और अगर आप इस दूरी को फ्लाइट से तय करेंगे तो 45 मिनट का समय लग जाएगा. लेकिन अगर हायर लूप ट्रेनों से आप इसकी दूरी तय करेंगे तो 25 मिनट में आप इसका दूरी तय कर लेंगे और किराया भी कम रहेगा.

जाने कब से शुरू होगी यह सुविधा

पुणे स्थित स्टार्टअप क्वीनट्रस्ट हाइपरलूप ने जानकारी दिया कि 2032-33 तक इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा. यह देश की पहली हाइपरलूप ट्रेन होगी और इसके बाद दिल्ली-चंडीगढ़ और चेन्नई बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के बीच भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा.

Also Read:  Business Idea: कम पैसे मे शुरू करें पशु चारे का बिजनेस, हर महीने होगी छप्पर पार कमाई; जाने कैसे

whatsapp channel

google news

 

किराया नहीं होगा ज्यादा

कंपनी ने जानकारी दिया कि देश में हाई स्पीड ट्रांसपोर्टेशन की अभी जरूरत है और हाइपरलूप टेक्नोलॉजी इस कमी को आसानी से पूरा करेगा. इसमें लो प्रेशर ट्यूब के जरिए फ्रिक्शन और वाइब्रेशन को कम कर दिया जाता है जिस स्पीड बढ़ जाती है. इसका किराया फ्लाइट से कम होगा. मुंबई से पुणे के बिच हाइपरलूप ट्रेन का किराया 1000 से 1500 रुपए तक हो सकता है.

Share on