Air India ने यात्रीयों को दिया बड़ा झटका ! अब फ्लाइट मे सिर्फ 15 KG तक सामान ही ले सकेगें पैसेंजर

Air India Baggage policy: आप अगर एयर इंडिया (Air India) से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपने बैगेज पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. आपको बता दे एयर इंडिया (Air India) अभी घाटे में चल रही है इसके बाद अब उन्होंने अपनी बैगेज पॉलिसी में बदलाव कर दिया है. अब डॉमेस्टिक फ्लाइट्स पर न्यूनतम किराए वाली श्रेणी में एक यात्री के लिए केबिन में रखने के लिए समान का न्यूनतम वजन 20 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दिया गया है.

Air India के बैगेज पॉलिसी में हुआ बदलाव

एक स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा कि एक आकार का नजरिया अब आदर्श नहीं है. एयर इंडिया की प्रवक्ता ने कहा कि किराया मॉडल में तीन श्रेणियां है – कंफर्ट, कंफर्ट प्लस और फ्लेक्स. आपको बता दे यह अलग-अलग मूल्य पर अलग-अलग सुविधा देता है. कंफर्ट और कंफर्ट प्लस श्रेणियां के अंतर्गत 2 मई से निशुल्क केबीन बैग की सुविधा 20 किलोग्राम और 25 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दिया गया है.

Also Read: Flight Delay Rule: फ्लाइट लेट होने पर पैसेंजर को एयरपोर्ट पर मिलते हैं ये पांच अधिकार, जानिए यहां

मौजूदा मॉडल किराया से पहले एयर इंडिया की डॉमेस्टिक फ्लाइट्स में यात्रियों को 25 किलोग्राम के विभिन्न में सामान ले जाने की अनुमति थी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता था.

whatsapp channel

google news

 

16 जून से ज्यूरिक के लिए डायरेक्ट शुरू होगी फ्लाइट

एयर इंडिया दिल्ली से ज्यूरिख के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस 16 जून से शुरू करने वाली है. ज्यूरिक भारत से एयर इंडिया की डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस वाला सातवां यूरोपीय शहर हो जाएगा. इस फ्लाइट का संचालन सप्ताह में चार दिन होगा – सोमवार बुधवार शुक्रवार और रविवार. इसके लिए गोइंग 787 विमान का उपयोग किया जाएगा और यह इकोनामी और बिजनेस क्लास होगी.

Also Read:  Indian Railways : ट्रेन सफर मे घर से लेकर आयें हैं खाना तो लग सकता है फाइन! जान लीजिये रेलवे का यह नियम

Also Read: International Flights: विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, सस्ता होगा विमान का किराया

Share on