Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

Railway News: हमारे देश में ट्रेन से अधिकतर लोग यात्रा करते हैं. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की टिकट लेने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है. अब रेलवे स्टेशन पर टिकट देने के लिए कैश रखने के बाध्यता नहीं होगी और ना ही खुले पैसे की झंझट रहेगी. 1 अप्रैल से उदयपुर समेत अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी. यानी कि जिस यात्री के पास नगद पैसे नहीं है वह ऑनलाइन पेमेंट करके टिकट खरीद सकते हैं.

अब ज्यादातर स्टेशनों पर अनारक्षित और रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट लेने के लिए कैश लेनदेन होता है. इसके साथ ही पार्सल ऑफिस, पार्किंग रिफ्रेशमेंट रूम समेत अन्य सुविधाओं के लिए भी कैश के जरिए ही पेमेंट की व्यवस्था की जाती है. हालांकि उदयपुर सिटी स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर, लैगेज रूम, रिफ्रेशमेंट रूम, पार्किंग और वेंडर्स के पास डिजिटल पेमेंट की सुविधा है.

कैश में हो रही है जनरल टिकट और पार्सल की बुकिंग: Railway News

बुकिंग काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम होने से स्टाफ को नगदी एकत्रित कर प्रबंधित करने और उसके मिलान की समस्या से छुटकारा मिलेगी और इससे पूरा सिस्टम पारदर्शी हो जाएगा. कई बार अभी के समय में पैसों में हेर फेर की शिकायतें सामने आती है. इससे यात्रियों को कम समय में टिकट मिल जाएगा और काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइनों से राहत मिलेगी.

अजमेर मंडल के 38 स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट की शुरुआत

अजमेर मंडल के सीनियर डीसीएम सुनील महला ने जानकारी दिया कि 31 मार्च तक सभी स्टेशन पर QR कोड चिपका दिए जाएंगे. 38 स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट शुरू हो गया है और इससे यात्री अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यू पीआई के माध्यम से किराए का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र का रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम के तरफ से काउंटर्स पर डिजिटल पेमेंट के लिए कर कोड जनरेट किया गया है. सभी स्टाफ को इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके साथ ही TTE भी हैंडहेल्ड डिवाइस में क्यूआर कोड से ही स्टेशन पर बिना टिकट वाले यात्रियों समेत आने से ऑनलाइन जुर्माना वसूल करेंगे.

whatsapp channel

google news

 
Share on