क्यों उठ रही है टू व्हीलर पर GST कम करने की मांग? लाख रुपए की बाइक पर कितना भरना पड़ता है जीएसटी ? जानिए

GST On Two Wheelers : भारत में लगातार टू व्हीलर पर जीएसटी कम करने की मांग उठ रही है. अभी कुछ समय पहले बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने भी सरकार से टू व्हीलर पर जीएसटी कम करने की मांग की थी. एशियाई देशों में ऑटो इंडस्ट्री पर टैक्स की दर 8 से 14 परसेंट है वहीं भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ता है. राजीव बजाज ने गाड़ियों पर लगने वाले टैक्स को 28 फ़ीसदी से घटकर 12% से 18 परसेंट करने की मांग की थी. टैक्स कम होने से काफी सहूलियत होगी. राजीव बजाज ने कहा की गाड़ियों की कीमत में जैसे बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण जीएसटी है.

जानिए बाइक पर आप कितना भर रहे हैं GST (GST On Two Wheelers)

अभी के समय में बाइक और स्कूटर जैसे दो पहिया वाहनों पर सरकार 28 परसेंट तक जीएसटी ले रही है वहीं यह टेक्स 350 सीसी और उससे कम क्षमता वाले इंजन पर भी लगता है. 100 सीसी से लेकर 350 सीसी की कोई भी गाड़ी खरीदने हैं तो आपको 28% जीएसटी देना होगा. अगर आपने 1,00,000 की गाड़ी खरीदी है तो आपको 28% के हिसाब से 28,000 जीएसटी भरने होंगे यानी की गाड़ी की असली कीमत 72,000 होगी.

Pulsar NS400Z इवेंट में शामिल हुए थे राजीव बजाज

आपको बता दे की बजाज ऑटो ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी नई गाड़ी Pulsar NS400Z को लांच किया जिसकी कीमत 1.84 लाख है. बजाज ऑटो के एचडी इसके लांचिंग इवेंट में शामिल हुए थे. बजाज की इस गाड़ी का सीधा टक्कर Dominar 400 और Triumph Speed 400 से होने वाला है. आपको बता दे बजाज ने अभी तक 1.8 करोड़ पल्सर बाइक को बचा है. इस बाइक ने अभी तक कंपनी को 10000 करोड रुपए तक काम कर दिया है.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  कार की छत पर क्यों लगा होता है एंटिना, क्या है इस एंटिने का काम, जानें पूरी जानकारी
Share on