इस कंपनी के सामने Hero ने टेके घुटने, बाइक-स्कूटर की बिक्री के मामले मे बनी टॉप कंपनी

हीरो मोटोकॉर्प भारत की नंबर वन कंपनी मानी जाती है और इसके टू व्हीलर गाड़ियों को बेहद पसंद किया जाता है. लेकिन पिछले महीने एक कंपनी ने अपनी गाड़ियों के बिक्री में हीरो को पीछे छोड़ दिया. इस कंपनी के गाड़ियों की तवातोड़ बिक्री हो रही है. अब आपके दिमाग में चल रहा होगा कि यह कौन सी नई कंपनी है? आपको बता दे यह कोई और नहीं बल्कि होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर कंपनी है.

अप्रैल 2024 में होंडा ने अब तक की सबसे ज्यादा 5,41,946 यूनिट टू व्हीलर गाड़ियों की बिक्री की है. हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले अप्रैल में 5,33,585 टू व्हीलर की बिक्री की, जिसमें कंपनी ने 34.71 परसेंट का सालाना ग्रोथ दर्ज किया है.

होंडा ने सब को छोड़ा पीछे

हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इंडिया लंबे समय से टू व्हीलर की बिक्री में आगे चल रहा है. हालांकि बीते वर्ष 2024-25 के पहले माह मे होंडा ने बिक्री में हीरो को पीछे छोड़ दिया. मात्र 30 दिनों में होंडा ने 5,41,946 स्कूटर और गाड़ियों की बिक्री कर दी. बात अगर घरेलू बाजार में बिक्री और एक्सपोर्ट की करें तो होंडा ने पिछले महीने डॉमेस्टिक मार्केट में 48140 टू व्हीलर बेचा और एक्सपोर्ट का आंकड़ा 7900 यूनिट रहा. आपको बता दे कि पिछले साल की तुलना में इस साल डोमेस्टिक बिक्री 42 परसेंट अधिक रही और एक्सपोर्ट में भी 67 परसेंट की तेजी देखी जा रही है.

Also Read: दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च करने जा रहा है बजाज, जाने कितनी होगी इसकी माइलेज और कीमत

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  कार की छत पर क्यों लगा होता है एंटिना, क्या है इस एंटिने का काम, जानें पूरी जानकारी

इन बाइक्स और स्कूटर की देखी जा रही है डिमांड

आपको बता दे कि भारतीय बाजार में हीरो और होंडा की मोटरसाइकिल की बिक्री खूब हो रही है इस लिस्ट में टॉप मे हीरो स्प्लेंडर और होंडा एक्टिवा का नाम शामिल है. इसके बाद होंडा एसपी125 होंडा शाइन सीरीज और हीरो एचएफ डीलक्स की भी अच्छी बिक्री होती है. इन कंपनियों के द्वारा 100 सीसी और 125 सीसी के अच्छे मोटरसाइकिल और स्कूटर मार्केट में उतारे गए हैं, जिनके परफॉर्मेंस भी काफी अच्छे हैं.

Share on