दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च करने जा रहा है बजाज, जाने कितनी होगी इसकी माइलेज और कीमत

बजाज टू व्हीलर सेगमेंट में जल्द ही सीएनजी मोटरसाइकिल (cng bike) शामिल होने वाली है. बजाज दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाला है. लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने एक बड़ा खुलासा किया है. आपको बता दे की बजाज ऑटो देश की सीएनजी थ्री व्हीलर वाहनों के बिक्री में अभी के समय में सबसे आगे है.

बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने अभी कुछ समय पहले कहा कि सीएनजी मोटरसाइकिल न केवल एनवायरमेंट फ्रेंडली होगा बल्कि इसमें ईंधन में भी कम खर्च आएगा. राजीव बजाज ने कहा कि देश में सीएनजी नेटवर्क का अधिक समय में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक लोगों के लिए यह मोटरसाइकिल खास होगी. उन्होंने कहा कि इस बाइक को एक अलग ब्रांड के अंतर्गत लॉन्च किया जाएगा.

जानिए मार्केट में कब तक आएगी सीएनजी मोटरसाइकिल (cng bike)

राजीव बजाज ने इस मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग को लेकर कहा कि अभी इसके लॉन्चिंग की कोई निश्चित तिथि नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि 2 जून 2024 में इस बाइक को लांच किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो सीएनजी बाइक पैट्रोल बाइक से महंगी होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी के एमडी राजीव बजाज की लीडरशिप में बजाज ऑटो क्लीन फ्यूल मोटरसाइकिल की खास सीरीज तैयार कर रही है. इसके साथ ही साथ कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले 5 सालों में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत 5000 करोड रुपए निवेश किया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: 4 लाख से भी कम कीमत में आती है ये कारें, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेगा धूप, बारिश और ठंड सभी से राहत

नई सीएनजी बाइक कंपनी के द्वारा लांच किया जाएगा और यह बाइक पर्यावरण के प्रति जागरूक कंज्यूमर्स के लिए बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी भी प्रदान करेगी. राजीव बजाज ने बताया कि यह नई बाइक काफी ज्यादा माइलेज देगी जो कि ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा. इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलने वाले टैंक लगाए जाएंगे.

Share on