बिहार मे ITI एडमिशन लेने की बढ़ी तारीख, अब इस दिन तक भरा जाएगा फॉर्म; जाने फीस, कब है एंट्रेंस एग्जाम; सबकुछ

आप बिहार आईटीआई में एडमिशन (Bihar ITI Admission 2024) लेने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. अब आपको आवेदन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आवेदन तिथि में बदलाव कर दिया गया है. BCECEB के द्वारा छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन (Bihar ITI Admission 2024) के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. अब 15 मई तक फॉर्म भर सकते हैं.

बिहार के 111 से अधिक आईटीआई कॉलेज के 32772 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. आप अगर एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन से जुड़े प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं.

कब हैं एंट्रेंस एग्जाम (Bihar ITI Admission 2024)

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको आईटीआई के एंट्रेंस एग्जाम में बैठना होगा इसके लिए आपको मैट्रिक पास होना जरूरी है. आपको बता देना 9 जून को एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होगा. बात अगर उम्र सीमा की करें तो अगस्त 2024 तक न्यूनतम आयु 14 साल होना जरूरी है लेकिन मैकेनिक मोटर व्हीकल और मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए न्यूनतम आयु 17 साल होना जरूरी है.

कितनी हैं सीटें

BCECIB नई जानकारी दिया कि राज्य के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की टोटल सीटों में 25 परसेंट सीटों पर एडमिशन के लिए अभ्यर्थी पात्रता प्राप्त है.आईटीआई में टोटल 32772 सीट है। सीटों में जनरल 8193, SC 5649, ST 659, EBC 8193, OBC 5906, EWS 3272 सीटे शामिल है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

जानिए कितना देना होगा आवेदन फीस

अब 15 मई तक आईटीआई में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं और 16 मई तक फीस जमा कर सकते हैं. 17 से 18 मई तक सुधार कर सकते हैं और एडमिट कार्ड 28 मई को जारी होगा. जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 750 रुपए और एससी एसटी कैटेगरी को ₹100 देना है. दिव्यांग छात्रों को ₹430 देना है.

Share on