बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, रामलला के दर्शन कराएगी यह नई वंदे भारत ट्रेन; जानें  रूट और टाइमिंग

Patna to Ayodhya Vande Bharat: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद बड़ी संख्या में भक्त भगवान राम का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. रेलवे के द्वारा राम भक्तों को एक और सौगात देने की तैयारी की जा रही है. पटना से लखनऊ के बीच जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इस रूट में अयोध्या भी एक अहम स्टॉपेज होगा जहां यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार अगले महीने पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऐलान कर दिया जाएगा.

इन स्टेशनों पर रुकेगी पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से बिहार के साथ ही यूपी के यात्रियों को लखनऊ के साथ अयोध्या जाने में बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी. पटना से लखनऊ जाने वाली यह वंदे भारत ट्रेन आरा बक्सर, डीडीयू, जौनपुर, अंबेडकर नगर और अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से अयोध्या की दूरी 8 घंटे में तय होगी.

रामलला के दर्शन कर सकेंगे यात्री

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से बिहार से यूपी की ओर जाने वाली यात्रियों को कम समय में आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा. इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए पटना और आरा के यात्री अयोध्या एवं लखनऊ की यात्रा कर पाएंगे. उन्हें कम समय में यात्रा की सुविधा मिलेगी.

whatsapp channel

google news

 

रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल रेलवे बोर्ड पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल तैयार करने में जुटा है. सूत्रों की माने तो लखनऊ में यह ट्रेन सुबह के समय खुलेगी और दोपहर में पटना पहुंच जाएगी. पटना से दोपहर में खुलकर रात में लखनऊ वापस पहुंचेगी. हालांकि अभी फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. पटना से लखनऊ की दूरी 530 किलोमीटर है और दोनों शहरों के बीच 10 घंटे का समय लगता है.

Share on