Gold Price Today : फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट में भी आई कमी, जानिए ताजा रेट

Gold Price Today : आज 2 मई को सोने के रेट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. भारत के अधिकतर राज्यों में 24 और 22 कैरेट सोने के रेट में ₹1000 तक की गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने का रेट 71500 प्रति 10 ग्राम हो गया है.

क्यों सस्ता हो रहा है सोना

मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के वजह से सोने का रेट लगातार गिर रहा है. दिल्ली में एक किलोग्राम सोने का रेट 72740 और चांदी का रेट 82900 प्रति किलोग्राम हो गया है. सिल्वर के रेट में आज कमी देखने को मिल रही है और चांदी का रेट ₹500 कम हो गया है.

दिल्ली में सोने का रेट (Gold Price Today)

2 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने लगभग 65690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. 24 कैरेट सोना लगभग 71650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. दिल्ली में सोना 75000 प्रति 10 ग्राम पिक लेवल पर पहुंचने के बाद लगातार गिर रहा है और आज सोने का रेट 71000 के आसपास है.

मुंबई में सोने का रेट

मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट 65540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि 24 कैरेट सोना 71 हजार ₹500 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

whatsapp channel

google news

 

अहमदाबाद में सोने का रेट

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का रेट 65590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. आज अहमदाबाद में भी सोने के रेट में कमी आई है. 24 कैरेट सोने का रेट 71 550 रुपए प्रति 10 ग्राम ह.

सोना चांदी का ताजा रेट (Gold Price Today)

शहर22 Kgold rate 24 कैरेट गोल्ड रेट
चेन्नई66.34072,370
कोलकाता65,54071,500
गुरुग्राम65,69071,650
लखनऊ65,69071,650
बेंगलुरु65,54071,500
जयपुर65,69071,650
पटना65,59071,550
भुवनेश्वर65,54071,500
हैदराबाद65,54071,500
Share on