Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

Trending News: बिहार की राजधानी का नाम पटना है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कॉटलैंड में भी एक पटना है. स्कॉटलैंड के पटना शहर का नाम बिहार के राजधानी पटना के नाम पर ही रखा गया है. भारत के पटना को ऐतिहासिक नगरी कहा जाता है वहीं दूसरी तरफ स्कॉटलैंड का पटना पहाड़ खूबसूरत वादियां और झरनों से घिरा हुआ है.

यह खूबसूरत शहर स्कॉटलैंड में बसा हुआ है. पहले स्कॉटलैंड यूनाइटेड किंगडम में बसा था. वहीं भारत का पटना मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही था जिसे अब पटना के नाम से जाना जाता है.

ऐसे स्कॉटलैंड के शहर का नाम पड़ा पटना

अब लोगों के दिमाग में यह सवाल आता होगा कि आखिर स्कॉटलैंड के लोगों को पटना नाम इतना अच्छा क्यों लगा कि उन्होंने अपने शहर के नाम पटना रख लिया. आपको बता दे इसके पीछे एक प्राचीन कहानी है. स्कॉटलैंड में मौजूद पटना नाम के गांव के लोग जब भारत में रहते थे तो वह आर्थिक रूप से काफी संपन्न थे.19वीं शताब्दी में विलियम फुलर्टन इस स्कॉटलैंड लौट के बाद खदान का धंधा शुरू किया था. उसे समय उन्होंने इस खदान में काम करने वाले मजदूरों को रहने के लिए इस गांव में घर उपलब्ध कराया था. जब इस गांव का नाम रखने की बात आई तो बिहार की राजधानी पटना के नाम पर इसका नाम भी पटना रख दिया गया. विलियम फूटर्सन का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. आपको बता दे विलियम फूटरसन के पिताजी जॉन फुटर सन पटना के ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में मेजर जनरल के रूप में काम करते थे.

गंगा किनारे बीता था विलियम फूटेशन का बचपन(Trending News)

विलियम फुटर संजीव इस स्कॉटलैंड गए तब उन्हें पटना के गंगा किनारे बीटा उनका जीवन बहुत याद आता था. विलियम ने दूं नदी के पास कोयल और चूना पत्थर की माईनिंग शुरू की और कई मजदूरों को रखा. धीरे-धीरे यह गांव बसा शुरू हो गया और यहां पर प्राइमरी स्कूल चर्च यूथ ग्रुप गोल्फ क्लब आदि बनाए गए. यहां पर एक छोटा सा रेलवे स्टेशन था लेकिन जब 1964 में यह माइन बंद हुआ तो रेलवे स्टेशन को भी बंद कर दिया गया था.

whatsapp channel

google news

 

Also Read-Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

बिहार के पटना के बारे में जानते हैं यहां के लोग

सबसे बड़ी बातें की यहां के स्कूल में बिहार के पटना के बारे में पढ़ाया जाता है और यहां रहने वाला सभी आदमी पटना के बारे में जानता है. इस गांव में रहने वाले सभी लोगों को पता है कि बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी बहती है और यहां पर बने पुल महात्मा गांधी ने बनाया था.

यहां मनाया जाता है पटना डे

सबसे बड़ी बात है कि स्कॉटलैंड के इस पटना शहर में पटना दिवस मनाया जाता है. इस दिन विलियम फूटरसन की कहानी सभी को सुनाई जाती है और भारत के शहर पटना के बारे में भी सभी को बताया जाता है. स्कॉटलैंड में हर साल 17 मार्च को पटना डे मनाया जाता है और यहां पर पारंपरिक तरीके से लिट्टी चोखा बनाया जाता है.

Share on