कितनी होती है एक IAS की सैलरी ? जानिए कैबिनेट सेक्रेटरी से लेकर जिला मजिस्ट्रेट तक का वेतन

IAS Officer Salary: कुछ दिन पहले ही यूपीएससी का रिजल्ट आया है और इसमें कई होनहार बच्चों ने टॉप किया है. इस बार 1016 उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा देश में सबसे ज्यादा मांग वाली नौकरी है और लाखों लोग यूपीएससी की हर साल परीक्षा देते हैं.

बहुत सारे युवा सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं. आईएएस ऑफिसर की सैलरी काफी अच्छी होती है और साथ ही उनके पास काफी पावर होता है यही वजह है कि युवाओं का क्रेज यूपीएससी के लिए बढ़ रहा है. यूपीएससी की नौकरी एक चुनौती पूर्ण नौकरी है और इसमें काफी ज्यादा जिम्मेदारी होती है.

कितनी होती है एक IAS की सैलरी (IAS Officer Salary) ?

सभी इस ऑफीसरों का वेतन एक ही स्तर से शुरू होता है लेकिन बढ़ते कार्यकाल के साथ उनकी सैलरी बढ़ती जाती है. सातवें वेतन आयोग के अनुसार आईएएस ऑफिसर की बेसिक सैलरी शुरुआत में 56,100 दिए जाते हैं, इसके अलावा उन्हें TA, DA और HRA भी दिया जाता है. इसके साथ ही कैबिनेट सचिव के पद तक पहुंचाने पहुंचाने उनकी सैलरी काफी ज्यादा हो जाती है. कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंचते ही एक आईएएस ऑफिसर की सैलरी 2,50,000 होती है.

देखें एक नजर मे आईएएस की सैलरी

whatsapp channel

google news

 

लेकिन ध्यान रखना महत्वपूर्ण है की बेसिक सैलरी का यह अधिकारी को मिलने वाले कुल सैलरी का हिस्सा है. उसके साथ उन्हें विभिन्न भत्ते का लाभ दिया जाता है. आईएएस अधिकारी कई भत्तो के हकदार होते हैं जो उनकी सैलरी पैकेज को और बढ़ा देता है.

मिलते हैं कई भत्ते

महंगाई भत्ता: यह सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को भुगतान किया जाने वाला जीवनयापन समायोजन भत्ता होता है. यह बेसिक सैलरी का एक हिस्सा होता है जिस समय-समय पर समायोजित किया जाता है. DA बेसिक सैलरी का लगभग 17% तक होता है.

HRA: HRA उन अधिकारियों को दिया जाता है जिनके पास आवास नहीं होता है. यह बता पोस्टिंग के शहर पर भी निर्भर करता है और यह बेसिक सैलरी का 8 से 24 परसेंट तक होता है.

TA: आईएएस अधिकारियों को आधिकारिक उद्देश्यों के लिए यात्रा लागत को कवर करने के लिए भत्ता दिया जाता है. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा दोनों शामिल होता है.

अन्य लाभ : मौद्रिक बच्चों के अलावा आईएएस अधिकारियों को कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं जैसे रियायती दरों पर सरकारी आवास या आवास पोस्टिंग और खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा और घरेलू मदद आधिकारिक परियोजना के लिए ड्राइवर सहित आदि लाभ.

Share on