कच्चा मकान, छप्पर पर तिरपाल, मजदूरी करता है परिवार, बेटा UPSC मे 239 रैंक ला बढ़ाया मान

Pawan Kumar UPSC : कहते हैं जब इंसान कड़ी मेहनत करता है तो किस्मत भी बदल जाता है. हमारे देश में आईएएस ऑफिसर बनना हर बच्चे का सपना होता है लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है. यूपीएससी की परीक्षा देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

मंगलवार को यूपीएससी 2023 का रिजल्ट घोषित किया गया. यूपीएससी 2023 परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है वहीं दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान है और तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी है. वही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तहसील सायन क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन को भी यूपीएससी में 239वी रैंक मिली है. पवन कच्चे मकान और पॉलिथीन के छप्पर में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते थे.

तीसरे प्रयास में मिली सफलता (Pawan Kumar UPSC)

पवन कुमार को तीसरे प्रयास में कामयाबी मिली है. पवन के परिवार वाले काफी खुश है. उनके घर बधाई देने वालों का ताता लगा है वहीं पवन कुमार दिल्ली रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. उनके घर का वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे पवन कुमार के पिता का नाम मुकेश कुमार है और वह एक किसान है और उनकी मां सुमन देवी हाउसवाइफ है. पवन के तीन बहने भी है. पवन ने 2017 में नवोदय स्कूल सेंटर की परीक्षा पास की और इसके बाद इलाहाबाद रहकर उन्होंने बा की परीक्षा दी. पवन ने दिल्ली रहकर कोचिंग सेंटर से सिविल सर्विसेज की तैयारी की और 2 साल कोचिंग करने के बाद ज्यादातर समय वह रूम पर रहकर पढ़ाई करते थे. पवन को तीसरे प्रयास में सफलता मिली है और उनके सफलता से परिवार काफी खुश है.

Also Read: KBC 16 लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, जानिए किस दिन से और कहां होगा रजिस्ट्रेशन

Share on