बिना RO मशीन के भी साफ कर सकते हैं पीने का पानी, जाने पानी शुद्ध करने के घरेलू उपाय

Water Purifier Tips : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध खाने के साथ शुद्ध पानी की भी जरूरत होती है. दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियां होने लगी है. अभी के समय में लोग अपने घर में साफ पानी पीने के लिए आरो का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आरो नहीं खरीद पाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने घर पर पानी शुद्ध कर सकते हैं.

दूषित पानी हमारे लिए नुकसानदायक होता है लेकिन अगर आप घर पर पानी शुद्ध करके इसका सेवन करते हैं तो आप आराम से शुद्ध पानी का सेवन कर पाएंगे. और सबसे बड़ी बात है कि इसका सेवन करने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा.

पानी शुद्ध करने के घरेलू उपाय (Water Purifier Tips )

डॉक्टर की माने तो पानी प्यूरीफाई करने के घर पर पांच तरीके हैं. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बिना किसी खर्चे के पानी को शुद्ध कर सकते हैं.

पानी को उबालकर करें शुद्ध

डॉक्टर की माने तो पानी को उबालकर प्यूरिफाई किया जा सकता है. आप किसी बड़े बर्तन में पानी ले ले और उसे 5 मिनट तक उबालने के लिए छोड़ दे फिर उसे ठंडा करें ऐसे करने से सभी कीटाणु से मर जाते हैं और पानी शुद्ध हो जाता है.

whatsapp channel

google news

 

क्लोरीन का इस्तेमाल करके

पानी को साफ करने के लिए आप क्लोरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्लोरीन के कुछ गोलिया पानी में डाल दे लेकिन आधे घंटे के बाद ही पानी का सेवन करें.

ब्लीच से करें पानी शुद्ध

ब्लीच से पानी को आप साफ कर सकते हैं लेकिन इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट भी मिलाना होगा. ध्यान रखें की कोई खुशबू रंग या कोई अन्य चीज इसमें ना मिली हो. पानी को गर्म कर लीजिए और उसमें एक दो बूंद ब्लीच पाउडर डालिये. इससे पानी शुद्ध हो जाएगा.

फिटकरी का इस्तेमाल करें

फिटकरी से पानी को आप प्यूरिफाई कर सकते हैं. आप फिटकरी को हाथ मे लें, उसके बाद पानी में इसे घूमायें, जैसे ही पानी हल्का सफेद दिखने लगे फिटकरी घूमाना बंद कर दीजिए. इससे पानी साफ हो जाता है.

सेब और टमाटर (Water Purifier Tips)

सब्जियों में उपयोग होने वाला टमाटर और सेब का छिलका बहुत ही कारगर माना जाता है और यह पानी को अच्छे से प्यूरिफाई करता है. टमाटर और सेब के छिलका को अल्कोहल में लगभग 2 घंटे तक डूबो के छोड़ दे और फिर धूप में सुखाकर पानी को प्यूरिफाई करें. इससे आपका पानी प्यूरिफाई हो जाएगा.

Share on