मात्र 3.5 लाख रुपए में आने वाली है शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 1200 किलोमीटर का माइलेज

चीन के फर्स्ट ऑटो वर्क्स ने पिछले साल बेस्ट ट्यून ब्रांड के अंतर्गत Xiaoma स्मॉल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च (Xiaoma Electric Car) की थी. इस कार के साथ ही कंपनी माइक्रो-ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहती थी. इस गाड़ी का सीधा मुकाबला ulling hongguang Mini EV से होगा.

चीन में अभी माइक्रोइलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी ज्यादा है. बेस्ट ट्यून XIAOMA की कीमत (Xiaoma Electric Car Price) 30000 से 50000 युआन (करीब 3.47 लाख से 5.78 लाख रुपए) के बीच बताई जा रही है. उम्मीद इस बात की है कि जल्दी भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा और इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार से होगा.

प्रीमियम इंटीरियर से लैस होगी यह गाड़ी

FAW ने 2023 की शुरुआत में अप्रैल में शंघाई ऑटो शो में इस गाड़ी को पेश किया था और हार्ड टॉप और कंट्रोवाइटल दोनों वेरिएंट में यह नजर आई. फिलहाल हार्ड टॉप वैरियंट की बिक्री हो रही है. इस कर में एक टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट भी दिया गया है जो की 7 इंच की यूनिट है. इस गाड़ी को डुएल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है जो सीधे एनिमेशन फिल्म की जैसी दिखती है. XIAOMA एयरोडायनेमिक व्हील का उपयोग करता है जो की रेंज बढ़ाने में उपयोगी होता है.

सिंगल चार्ज में 1200 किलोमीटर का दूरी (Xiaoma Electric Car Range)

बेस्टट्यून XIAOMA FME प्लेटफार्म पर आधारित है और इसमें EV और रेंज एक्सटेंडर डेडीकेटेड चेचिस दिया गया है. इससे पहले NAT नाम की राइड हीलिंग इलेक्ट्रिक वेरिएंट को इसी प्लेटफार्म पर बनाया गया था. FME प्लेटफार्म पर दो A1 & A2 सब प्लेटफार्म दिया गया है. इसका व्हीलबेस 2700 से 2850mm है. EV की (Xiaoma Electric Car Range) रेंज 800 किलोमीटर और एक्सटेंडर के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक है. दोनों प्लेटफार्म 800V Lआर्किटेक्चर का सपोर्ट करते हैं.

whatsapp channel

google news

 

माइक्रो EV को पावर देने के लिए एकल 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर भी इसमें दिया गया है. इसे रिअसॉफ्ट पर रखा गया है और उपयोग की गई बैटरी एक लिथियम आईरन फास्फेट यूनिट है. इसके पावर ट्रेन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. यह गाड़ी 3000mm लम्बी, 1510mm चौड़ी, 1630mm ऊंची है.

Share on