Vande Bharat Metro : बनकर तैयार हुआ वंदे भारत मेट्रो! पहली झलक आई सामने, जानें किन शहरों में दौड़ेगी ये खास ट्रेन

Vande Bharat Metro Train: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को खूब पसंद किया जाता है लेकिन अब देश में वंदे भारत मेट्रो चलेगा. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की पहली झलक सामने आ चुकी है और इस खास ट्रेन का ट्रायल जुलाई के महीने में किया जाएगा. आपको बता दे इस मेट्रो का ट्रायल इसी साल जुलाई में किया जाएगा. पंजाब के कपूरथला में एक रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का डिब्बा बनकर तैयार हो रहा है.

शुरुआत में 50 ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा और धीरे-धीरे इसकी बढ़ोतरी करके 400 कर दी जाएगी. सूत्रों की माने तो वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 100 किलोमीटर से लेकर 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें डिफॉल्ट कॉन्फ़िगरेशन के रूप में 12 कोच होंगे लेकिन 16 कोच तक इसे बढ़ाया जा सकता है.

देखें Vande Bharat Metro की पहली झलक

आपको बता दे कि देश में वंदे भारत ट्रेन को काफी पसंद किया जाता है और यह देश की हाई स्पीड ट्रेन भी है. 15 फरवरी 2019 को दिल्ली से बनारसी के बीच इसे चलाया गया था. लेकिन अब देश के कई राज्यों में इसका संचालन किया जा रहा है और पब्लिक का भी इस पर पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:

मुंबई के लोकल ट्रेन की जगह लेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train)

मुंबई के लोकल ट्रेनों की जगह 3 से 4 साल के अंदर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाया जाएगा. बता दे कि यह ऐसी और स्वचालित गेट वाली सुरक्षित ट्रेन होगी. रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कपूरथला के रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन तैयार किया जा रहा है और यह लगभग बनकर तैयार हो चुका है. 50 रैंक बनने के बाद 400 और रेट के निर्माण का आर्डर दिया जाएगा.

Share on