Deepfake Videos : जानें क्या होता है डीपफेक वीडियो? कैसे बनाया जाता है किसी का डीपफेक वीडियो

Deepfake Videos : पूरी दुनिया में AI का इस्तेमाल किया जाने लगा है और इसके वजह से चीजें भी आसान हो गई है. किसी भी टेक्नोलॉजी के भी दो पहलू होते हैं. इसकी मदद से चीज आसान हो गई है वहीं दूसरी तरफ इसकी मदद से कई लोगों की तस्वीर और वीडियो के साथ छेड़छाड़ भी किया जाने लगा है. इसकी मदद से सेलिब्रिटी और बड़े-बड़े राजनेताओं के वीडियो बनाकर वायरल किए गए.

अक्सर लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि डीपफेक वीडियो क्या होता है ? सरकार ने इसको लेकर क्या नियम बनाया है ? बता दें की डीप फेक का इस्तेमाल ऑडियो और वीडियो दोनों रूप में किया जाता है. AI की मदद से व्यक्ति के वॉइस का क्लोन जनरेट कर दिया जाता है जो पूरी तरह एक जैसा लगता है. ऐसा कह सकते हैं कि डीप फेक मार्फ़ वीडियो का ही एक एडवांस रूप होता है.

जानिए क्या है डीपफेक वीडियो को लेकर सरकार का नियम (Deepfake Video law)

डीपफेक वीडियो से निपटने के लिए सरकार ने कई कड़े नियम बनाए हैं. अगर कोई व्यक्ति ऐसा काम करता है तो उसे कड़ी सजा मिलती है और उसे 3 साल तक की जेल भी हो सकती है.

कैसे पहचाने डीपफेक वीडियो (Deepfake Videos)

डीपवीडियो में आप जिस इंसान को देख रहे हैं, उसकी एक्टिविटी और मूवमेंट अलग होती है और वह आम इंसान से थोड़ा अलग नजर आता है. वीडियो में दिखने वाले इंसान का चेहरा ध्यान से देखने पर यह रियल इंसान के चेहरे से नहीं मिलेगा, आंखें भी अलग आएगा .

whatsapp channel

google news

 

आपका अगर वीडियो में दिख रहे इंसान को अच्छी तरह से जानते हैं तो उसकी बोली और उसके स्टाइल पर ध्यान दें. आपको रियल इंसान और वीडियो वाले इंसान के बोली और स्टाइल में अंतर नजर आएगा. इसके साथ ही आपके होंठ पर ध्यान देना चाहिए, और देखें की वीडियो वाला इंसान रियल इंसान के जैसा ही बोल रहा है कि नहीं. आप वीडियो की स्पीड स्लो करके देख सकते हैं की आवाज को अलग से जोड़ा जा रहा है. कई बार ऐसे में ऑडियो और वीडियो की सेटिंग टाइमिंग सेट नहीं होती है.

Share on