Mahindra Bolero Neo Plus: 9 सीटर मे महिंद्रा की नई Bolero हुई लॉन्च, कीमत मात्र 11.39 लाख रुपए; जाने सभी डिटेल्स

Mahindra Bolero Neo Plus : महिंद्रा ने अपने नई बोलोरो को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपए है. वही टॉप वैरियंट की कीमत 12.49 लाख रुपए रखी गई है. Bolero Neo+, सब-कॉम्पैक्ट Bolero Neo SUV का थ्री-रो 9-सीटर वर्जन मे पेश किया गया है.

जानिए क्या है Mahindra Bolero neo plus में खास

यह नया बोलेरो देखने में बोलोरो Neo के जैसे ही दिखता है. लेकिन इस गाड़ी में कुछ बदलाव किया गया है. इसके फ्रंट बंपर में रिवाइज्ड फोग लैंप हाउसिंग और एक बुल बार जैसा डिजाइन एलिमेंट्स दिया गया है. इस नई गाड़ी में 16 इंच का एलॉय व्हील का एक नया सेट देखने को मिलेगा. Bolero Neo Plus की लेंथ 4400mm लंबी है हालांकि इसके व्हीलबेस में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

इसका रियर बॉडी पैनल नया है और इसमें बड़ी रियर क्वार्टर ग्लास और बड़े रैंपअराउंड टेल लैंप दिया गया है. इसका पिछला हिस्सा एक्स-शेप वाले स्पेयर व्हीकल कवर के साथ बोलेरो नियो के जैसा है. इसके सीट को 3-रो सेटअप (2-3-4 सीटिंग कन्फिगुरेशन) दिया गया है, जिसमें दो साइड-फेसिंग सीट्स भी हैं. इसका डिजाइन बेहद शानदार है, जो की पहली नजर में ग्राहकों को पसंद आ रही है.

इसके इंजन की बात की जाए तो Bolero Neo+ में Scorpio रेंज से 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है. जो 120hp की पावर और 280Nm टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

सबसे बड़ी बात है कि इसकी बॉडी 2023 के मिड एंबुलेंस के तौर पर उपलब्ध है और यह एक पैसेंजर व्हीकल के तौर पर लाया गया है. कुल मिलाकर यह गाड़ी काफी शानदार है. आप इस गाड़ी को महिंद्रा के शोरूम से जाकर खरीद सकते हैं. हालांकि इसके डिस्काउंट ऑफर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह महिंद्रा की शानदार गाड़ी है.

Also Read: Weather News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी सहित इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

Share on