Weather News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी सहित इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट

Weather News: सर्दी अब कम होने लगी है लेकिन कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के वजह से बारिश का आसार देखने को मिला. पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम विभाग के द्वारा बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के द्वारा उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना जताई गई है. 19 और 20 तारीख को हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थान पर ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. कई राज्यों में चमक-गरज के साथ बारिश होगी और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है .

मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी: Weather News

मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले चार दिनों तक मौसम खराब हो सकता है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर चमक गरज के साथ ब्रजपात और ओले गिरेंगे.

Also Read:Paytm News: RBI ने पेटीएम बैंक को दिया बड़ा राहत, अब 29 फरवरी के बाद भी काम करेगा PayTm

whatsapp channel

google news

 

पहाड़ी राज्यों में होगी बर्फबारी

मौसम विभाग की माने तो जम्मू कश्मीर के अधिकांश ऊंचे इलाकों में बीती रात ताजा हिमपात और मैदानी इलाकों में दूसरे दिन बारिश होने से सोमवार को जनजीवित प्रभावित रहा. जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर लेह मार्ग पर बर्फबारी के वजह से रास्ता बंद कर दिया गया.

राजस्थान में मौसम का हाल

राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश होगी. इसके साथ ही भरतपुर में एक दो जगह ओलावृष्टि का अनुमान जताया जा रहा है. 20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वही भरतपुर में ओलावृष्टि के आसार हैं. वही 21 फरवरी को राजस्थान के कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

Share on