Bajaj की नई सबसे दमदार Pulsar NS400 हुआ लॉंच, कम दाम मे मिलेगा रेसिंग बाइक का मज़ा; जाने फिचर

Pulsar NS400 : दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने शुक्रवार को देश में एक नई बाइक लॉन्च की है जिसका नाम है NS400. इसकी कीमत मात्र 1लाख 85 हजार है. यह बाइक ब्रुकलिन ब्लैक ,पर्ल मैटेलिक व्हाइट और पीटर ग्रे में उपलब्ध होने वाली है. आपको बता दे कि यह एक स्पोर्ट्स बाइक है. इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं जो कि आपको पहली नजर में पसंद आएंगे.

Pulsar NS400 में मिल रहा है 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन

इस नई पल्सर में 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिल रहा है जिसमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स है और जो 40PS पावर और 35nm कट वर्क जनरेट करता है, और इसमें चार राइड मोड भी मिल रहे हैं. इसमें आपको एलइडी प्रोजेक्टर हैंड लैंप के साथ ज्यादा चौड़े टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी स्पीडोमीटर, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, लैप टाइमर मिल रहा है.

ABS तकनीक से लैस है यह बाइक

NS400 बाइक किसी भी राइड के लिए अनुकूल साबित हो रही है. इस नई बाइक में सुरक्षा के दृष्टि से ब्रेकिंग और कंट्रोल फीचर्स मिल रहे हैं. इसमें आपको एबीएस तकनीक के साथ डुएल चैनल ABS स्टंपिंग पावर मिलता है और विभिन्न राइडिंग तकनीक के साथ व्हीकल लॉकअप भी रोकता है.

Also Read: Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

whatsapp channel

google news

 

इसमें स्विचेबल इलेक्ट्रॉनिक ट्रेक्शन कंट्रोल ए स्पॉट और ऑफ रोड मोड पर ग्रिप को मजबूत रखना है, जिससे राइडिंग को अधिक कंट्रोल मिलेगा. यह बाइक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और यह बाइक युवाओं के लिए बेहद खास बन गया है. इस बाइक का लुक भी काफी शानदार है.

Also Read:मार्केट में लांच हुई Ferrato Disruptor Electric Bike, 25 पैसे के खर्चे में 1 किलोमीटर का दूरी करेगी तय, कीमत नहीं है ज्यादा

Share on