UPSC Topper आदित्य श्रीवास्तव की मार्कशीट देख हैरान हुए लोग, तोड़ डाले पिछले कई रिकॉर्ड; देखें

UPSC Topper Aditya Srivastava : आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी 2023 परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है और पूरे देश में टॉप किया है. आपको बता दे यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए करोड़ों की संख्या में बच्चे एग्जाम में शामिल होते हैं. हालांकि इनमें से कुछ बच्चों को ही परीक्षा में सफलता मिलती है क्योंकि इस कठिन परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता.

यूपीएससी के तरफ से सफल अभ्यर्थियों की मार्कशीट जारी की गई है जिसमें वही आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में 54.27 परसेंट अंक हासिल किए हैं. यूपीएससी के तरफ से सफल अभ्यर्थियों की मार्कशीट जारी की गई है. 2023 यूपीएससी परीक्षा में दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान थे जिनका नंबर 52.69 परसेंट था.

whatsapp channel

google news

 

जानिए कौन है आदित्य श्रीवास्तव (UPSC Topper Aditya Srivastava)

आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और वह इसके पहले आईपीएस अधिकारी थे.आदित्य ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उन्होंने M.Tech भी किया हुआ है. सिविल सेवा परीक्षा में उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग था. टॉप होने के बाद आदित्य श्रीवास्तव ने स्टेटमेंट दिया था और कहा था कि इस परीक्षा में टॉप होना उनके लिए एक सपना की तरह है.

Also Read: Best Time For Studying: सुबह या देर रात तक, जानिए पढ़ने का कौन सा समय होता है सबसे अच्छा

भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा,भारतीय पुलिस सेवा समिति विभिन्न सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है.इसके बाद एक इंटरव्यू लिया जाता है.इसमें प्रारंभिक परीक्षा 400 अंकों का होता है. टोटल 2025 अंकों की परीक्षा ली जाती है जिसमें लिखित 1750 अंक की परीक्षा होती है. आदित्य श्रीवास्तव को 1099 अंक मिले थे जिसमें उन्हें लिखित में 899 और इंटरव्यू में 200 अंक मिले थे.

Share on