Best Time For Studying: सुबह या देर रात तक, जानिए पढ़ने का कौन सा समय होता है सबसे अच्छा

Best Time For Studying: हर इंसान के जिंदगी के लिए शिक्षा बहुत जरूरी होता है क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसी सीढ़ी है जिस पर चलकर लोग अपनी मंजिल को हासिल करते हैं. शिक्षा के रास्तों पर चलकर यह मुश्किलों से लड़ने का हौसला प्राप्त करते हैं. और कोई व्यक्ति पढ़ाई नहीं करता है तो वह जिंदगी में काफी पीछे रह जाता है.

स्कूल कॉलेज या कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे छात्र-छात्र अपने परीक्षा में पास होने के लिए काफी मेहनत करते हैं. कुछ लोग काफी ज्यादा पढ़ाई करने के बाद भी पीछे रह जाते हैं वहीं कुछ ऐसे लोग होते हैं जो थोड़ी सी पढ़ाई करके भी अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेते हैं. जब आपको बताएंगे कि सुबह या रात को कब पढ़ना अच्छा होता है.

सुबह जल्दी उठकर पढ़ने से मिलता है फायदा(Best Time For Studying)

देर रात तक पढ़ने की बजे सुबह जल्दी उठकर पढ़ना छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होता है. साइकोलॉजी के अनुसार दिनभर स्कूल या कॉलेज या फिर ट्यूशन से आने के बाद पूरी तरह से थकान हो जाती है यही वजह है कि रात के समय पढ़ाई में उतना एफर्ट नहीं दे पाते हैं.

लेकिन यदि आप रात को सोने के बाद सुबह जल्दी उठते हैं तो आपकी बॉडी फ्रेश रहती है और इस दौरान अगर आप पढ़ाई करते हैं तो आपका पूरा ध्यान आपकी पढ़ाई के तरफ रहता है. सुबह उठकर पढ़ाई करने से आपको पढ़ी हुई चीज देर तक याद रहती है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

धार्मिक ग्रंथो में पढ़ाई को लेकर बताई गई है यह बातें

वैज्ञानिक दृष्टि से सुबह उठकर पढ़ना सही माना जाता है वही पौराणिक धार्मिक ग्रंथो की बात करें तो ब्रह्म मुहूर्त यानी कि सूर्योदय से पहले उठकर दो-तीन घंटे पढ़ना काफी शुभ माना गया है. इस दौरान दिमाग सक्रिय रहता है और शरीर में ज्यादा एनर्जी रहती है.

नींद भी हो जाती है पूरी

विशेषज्ञों की माने तो रोजाना 7 घंटे तक नींद लेना बेहद जरूरी है. दिन भर में आप ट्यूशन स्कूल आदि जगहों पर जाते हैं जिससे आपकी नींद नहीं पूरी होती है और आप थके रहते हैं. ऐसे में पर्याप्त नींद लिए बिना आप अगर कुछ पढ़ाई करेंगे तो आप जल्दी भूल जाएंगे. लेकिन सुबह आप तारो ताजा महसूस करते हैं और सुबह उठकर पढ़ेंगे तो आपको पड़ी हुई चीज है लंबे समय तक याद रहेगी.

Share on