शनि देव की पूजा करते समय भूल कर भी ना करें यह 4 गलतियां, वरना क्रोधित हो जाएंगे शनि देव

Shani Dev: हिंदू धर्म के अनुसार सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है और शनिवार शनि देव को समर्पित होता है. शनि देव को कर्म फल दाता कहा जाता है और शनि देव कर्मों के हिसाब से लोगों को फल देते हैं और दंड भी देते हैं.

न्याय के देवता है शनि देव (Shani Dev)

शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है जो हर व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं.शनि देव की पूजा का कुछ खास नियम है जिसका पालन करना बेहद जरूरी है.आज हम आपको बताएंगे कि शनि देव की पूजा करते समय आपको किन चीजों का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

शनि देव की पूजा करते समय इन चीजों का ना करें इस्तेमाल

शनि देव की पूजा करते समय कभी भी तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. तांबे का सीधा संबंध सूर्य से है और सूर्य देव शनि देव के पिता है. पिता पुत्र होने के बाद भी दोनों में काफी बैर है. अगर आप तांबे का बर्तन इस्तेमाल करेंगे तो आपका शुक्र और शनि दोनों कमजोर हो जाएगा.

लाल रंग का इस्तेमाल

whatsapp channel

google news

 

मंगल और शनि एक दूसरे के शत्रु ग्रह हैं इसलिए शनि देव की पूजा करते समय लाल रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे शनि देव क्रोधित होते हैं.

चमड़े की वस्तु

शनि देव की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें की गलती से भी चमड़े से बनी किसी वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

टूटा हुआ दीपक

शनिदेव का पूजा करते समय टूटा हुआ दीपक या खराब हुए फूल का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

क्रोध की भावना

शनि देव की पूजा करते समय आपको क्रोध की भावना नहीं रखनी चाहिए. क्रोध की भावना रखने से शनि देव नाराज होंगे और आपका पूजा सफल नहीं होगा.

Share on