बिहार : जूते चप्पल का माला पहन, गधे की सवारी करते हुए प्रत्याशी ने अजीबोगरीब तरीके से भरा नामांकन; देखें Viral Video

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण में वोटिंग हो रहा है और 13 को चौथे फेज का मतदान होगा. 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी और बिहार में भी वोटिंग होगी. बिहार में वोटिंग की तैयारी चल रही है. अभी एक नामांकन भरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसका खूब मजा ले रहे हैं. यहां एक अजीबो गरीब प्रत्याशी नामांकन भरने गया था. यह बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट का बात है जहां के सैयद हवारी ने निर्दलीय से नामांकन भरा है. वह गधे पर बैठकर गले में जुते चप्पल का माला पहन कर आंखों में चश्मा लगाकर नामांकन भरने गए जिसका वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वायरल हो गए सैयद हवारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैयद जब चुनाव के लिए नामांकन भरने जा रहे थे तब लोग उनकी जमकर मजा ले रहे थे. वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और आप देख सकते हैं कि वह गधे पर उल्टा बैठे हैं और उनके गले में चप्पलों की माला है. वह एक चश्मा लगाए हुए हैं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.

देखें Viral Video

कई जगह पर वह गधे से गिर भी जाते हैं यह देखकर उनके साथ वाले लोग हंसने लगते हैं. इस अजीबो गरीब बिहेवियर के वजह से सैयद अपने इलाके में चर्चा का विषय बन गए हैं और उन्हें देखने के लिए लोग भीड़ लग रहे हैं. मीडिया कर्मियों में भी उन्हें देखने के उत्सुकता देखी जा रही है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह गधे से उतरकर अपना नामांकन भरने चले जाते हैं.

Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

Also Read: Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

whatsapp channel

google news

 

सैयद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बेहद गरीब परिवार से हूं और एक मजदूर का बेटा हूं. मैं जनता का सेवा करना चाहता हूं और जनता के जूते के नीचे रहकर काम करना चाहता हूं. मैं कोई मशहूर आदमी नहीं हूं इसलिए मैंने ऐसा किया कि मुझे जो भी देखे वह सोचे कि मैं मजदूर घराने से हूं. उन्होंने कहा कि मैं 2024 का चुनाव लड़ रहा हूं और अगर जनता मुझे वोट देता है तो मैं आजीवन उनका सेवा करूंगा.

Share on