केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिल सकता है 8वीं वेतन आयोग का तोहफा, जाने पूरी खबर

8th Pay Commission: कर्मचारियों के द्वारा लगातार केंद्र सरकार से आठवीं वेतन आयोग को लागू करने की मांग की जा रही है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि चुनाव के बाद सरकार इस पर बड़ा फैसला ले सकती है. इसी बीच रेलवे कर्मचारियों के यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने आठवीं वेतन आयोग के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. फेडरेशन के महासचिव गोपाल मिश्रा ने जानकारी दिया कि रेलवे कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को लेकर आठवी वेतन आयोग गठन मांग को लेकर हम कैबिनेट सचिव को पत्र लिखे हैं.

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं की नई सरकार के गठन के बाद केंद्र सरकार कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखें और तुरंत आठवी वेतन आयोग की समीक्षा के लिए समिति का गठन करें. वहीं केंद्रीय कर्मचारी लगातार आठवीं वेतन आयोग की मांग कर रहे हैं.

जानिए सरकार ने क्या कहा(8th Pay Commission)

आपको बता दे केंद्र सरकार के द्वारा संसद में कर्मचारियों के आठवीं वेतन आयोग के गठन को लेकर किए गए सवाल का जवाब साफ कहा गया है कि केंद्र सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है. हालांकि इसके पहले मार्च में डिपार्मेंट आफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में ब्रिक मंत्रालय के अधीन आने वाले डिपार्मेंट आफ एक्सपेंडिचर को इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स संगठन को एक पत्र लिखकर फॉरवर्ड किया था. इसमें आठवी वेतन आयोग की मांग रखी गई थी.

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन मन में बढ़ोतरी के लिए 2014 में सातवें वेतन आयोग का गठन किया था. इसके बाद लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी के लिए 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग के सिफारिश को लागू किया गया था. अब केंद्र सरकार का कहना है की आठवीं वेतन आयोग का गठन नहीं होगा लेकिन हर 6 महीने के अंतराल में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होगी.

Share on