अपने AC के साथ भूलकर भी ना करे ये काम, वरना बम की तरह फट सकता है आपका एयर कंडीशनर

AC Tips : अगर इलेक्ट्रॉनिक सामान का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए और उसके इस्तेमाल में लापरवाही किया जाए तो वह ब्लास्ट हो सकता है. गर्मी के मौसम में हर घर में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल होता है लेकिन इसे लगवाते समय कुछ बात का ध्यान रखना चाहिए वरना यह बम की तरह फट सकता है.

अक्सर देखा जाता है की सेकंड हैंड एयर कंडीशनर का इस्तेमाल लोग करते हैं और कई बार इसे हादसा भी हो जाता है. जरूरी है केयर; कंडीशनर सेकंड हैंड हो या फर्स्ट हैंड उसका इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बढ़ती जाए वरना हादसा दस्तक दे सकती है.

एयर कंडीशनर में हो सकता है ब्लास्ट

एयर कंडीशनर हमारी जिंदगी का बहुत जरूरी हिस्सा होता है और खासकर गर्मियों में इसका बड़े पैमाने पर यूज होता है. क्या आप जानते हैं एयर कंडीशनर में भी ब्लास्ट हो सकता है ? जान लीजिये कैसे हम एयर कंडीशनर में होने वाले ब्लास्ट को रोक सकते हैं.

एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने की वजह (AC Tips)

इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी : खराब वायरिंग ढीले कनेक्शन या शार्ट सर्किट के वजह से कई बार एयर कंडीशनर में ब्लास्ट हो जाता है.

whatsapp channel

google news

 

गैस का रिसाव : अगर एयर कंडीशनर के रेफ्रिजरेशन सिस्टम में गैस का रिसाव होता है और गैस किसी ज्वलनशील सोर्स के संपर्क में आती है तो उसमें ब्लास्ट हो सकता है.

ओवरहीटिंग होना: अगर एयर कंडीशनर को ज्यादा जोर से चलाया जाए या फिर ठीक से वह कूलिंग नहीं दे रहा है ज्यादा गर्म होने पर वह ब्लास्ट हो सकता है.

मेंटेनेंस में खराबी: अगर एयर कंडीशनर का रेगुलर मेंटेनेंस नहीं कराया जाएगा तो वह ब्लास्ट हो सकता है.

Also Read:  लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Nokia लाया शानदार Smartphone, कीमत जान झूम उठेंगे आप

ब्लास्ट रोकने के उपाय

इलेक्ट्रिक सेफ्टी: इस बात का ध्यान रखें कि जब भी एयर कंडीशनर का मेंटेनेंस कराये तो किसी प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन से कराये. इसके इलेक्ट्रिकल सेफ्टी की जांच करते रहे.

रेगुलर मेंटेनेंस: एयर कंडीशनर का रेगुलर तौर पर एक अच्छे टेक्नीशियन से मेंटेनेंस करवाना जरूरी है. जब एयर कंडीशनर 600 घंटे चल जाए तो उसकी सर्विसिंग बहुत जरूरी है.

लीकेज चेक करते रहे : यदि आपकी एयर कंडीशनर से गैस की बदबू आ रही है तो तुरंत इसे बंद कर दे और किसी अच्छे टेक्नीशियन से इसे दिखाएं.

अधिक इस्तेमाल न करें : आपको तेज गर्मी में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें और लगातार इसका घंटो तक इस्तेमाल न करें.

Share on