पंखे मे बस लगा दें ये छोटी सी चीज, देने लगेगी एसी के जैसे फर्राटेदार हवा! रूम मे ला देगी आधी   

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और तेज धूप ने सबका जीना मुहाल कर दिया है. कई लोगों के घरों में ऐसी होता है लेकिन जिनके पास ऐसी खरीदने का बजट नहीं होता है ऐसे लोग पंखे से ही अपना काम चलाते हैं. अक्सर देखा जाता है कि गर्मी के दिनों में वोल्टेज की कमी होने से पंखा स्लो हो जाता है और घर में भी गर्मी से हालत खराब रहती है. अगर आपके घर के पंखे की हवा स्लो हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप पंखे की हवा को तेज कर सकते हैं.

Capacitor में गड़बड़ी : कैपेसिटर सीलिंग फैन के मोटर को पावर देता है और अगर इसमें कोई गड़बड़ी होती है तो आपका पंखा स्लो हो जाता है. अगर कैपेसिटर खराब हो गया है तो बिजली को मोटर में ट्रांसफर नहीं कर पाएगा जिसकी वजह से स्पीड स्लो हो जाती है. अगर आप पराठेदार हवा चाहते हैं तो आप कैपेसिटर को चेंज कर दीजिए. बाजार में 70 से 80 रुपए की कीमत में आपको कैपेसिटर मिल जाएगा और इसे चेंज करते ही पंखे की हवा दोगुनी हो जाएगी.

Blade: कई बार ऐसा देखा जाता है कि पंखे की स्पीड में खड़ा भी हो जाती है और हमें समझ नहीं आता है कि पंख क्यों स्लो चल रहा है. पंखे की ब्लड के एलाइनमेंट में गड़बड़ी होने के वजह से पंखा कम हवा देता है. आप इसे तुरंत ठीक कर ले.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Sony ने लांच किया POCKET AC, कहीं भी पहनकर घूम सकेंगे इसे , कीमत मात्र इतना

Bearing : सीलिंग फैन समय के साथ बॉल बेयरिंग के अंदर गंदगी धूल के साथ कचरा जमा कर देते हैं इसकी वजह से सीलिंग फैन की स्पीड स्लो हो जाती है. इसलिए आप समय-समय पर बॉल बेरिंग की सफाई करते रहें. इसके साथ ही अगर आपका पंखा स्लो हो गया है तो आप समय-समय पर ऑयलिंग कर सकते हैं.

Share on