Disadvantages Of Early Marriage: कम उम्र में बच्चों की शादी करने पर होते हैं साइड इफेक्ट, जानकर नहीं करेंगे यह गलती

Disadvantages Of Early Marriage: सोसाइटी में एक उम्र के बाद लड़का लड़की के ऊपर शादी का प्रेशर होने लगता है।कई बार ऐसा होता है रिश्तेदार परिवार और आज पड़ोस वालों के दबाव में परिवार अपने बच्चों की जब शादी कर देता है इसके वजह से बच्चों के ऊपर कहीं नकारात्मक असर होने लगते हैं।

कम उम्र में शादी से होता है नुकसान (Disadvantages Of Early Marriage)

कम उम्र में शादी होने से बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपको कम उम्र में अपने बच्चों की शादी नहीं करनी चाहिए और आज हम आपको कम उम्र में शादी के कुछ साइड इफेक्ट बताने वाले हैं।

कम उम्र में शादी करने के साइड इफेक्ट्स-


खुलकर जीने का नहीं मिलता मौका-कम उम्र में शादी करने से आप जीवन को खुलकर नहीं जी पाते हैं। ऐसे लोगों की लाइफ और ख्वाहिशें परिवार की जिम्मेदारियों के बीच ही दबी रह जाती है।

आर्थिक चिंता-

whatsapp channel

google news

 


जो लोग कम उम्र में शादी कर लेते हैं, वे खुद को आर्थिक रूप से जल्दी मजबूत नहीं बना पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि करियर के शुरुआती दौर में ही उन्हें परिवारिक बंधक में बांध दिया जाता है। जिसकी वजह से उन्हें कई बार आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

जच्चा-बच्चा की सेहत पर पड़ेगा बुरा असर-

Disadvantages Of Early Marriage


कम उम्र में शादी का मतलब बच्चे भी जल्दी होंगे। जिसकी वजह से लड़की अपने बच्चे की देखरेख अच्छी तरह नहीं कर पाएगी। जिसका बुरा असर जच्चा-बच्चा के विकास पर पड़ेगा। कम उम्र में जानकारी के अभाव में मां बनने से जच्चा व बच्चा दोनों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।

Also Read:  पुराना कूलर करेगा AC की तरह काम, इन टिप्स को करें फ़ॉलो, गर्मी में कूल कूल हो जाएगा कमरा

Also Read:Health Tips : गलती से भी रात मे नहीं खाएं गर्मी मे मिलने वाला यह हरा फल, वरना लगाने पड़ेगें डॉक्टर के चक्कर

शिक्षा का अभाव-


कम उम्र में शादी करने से अकसर लड़कियों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है। ऐसी लड़किया अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित रह जाती हैं और भविष्य में खुद की भलाई से जुड़े फैसले लेने से हमेशा डरती रहती हैं।

Share on