जियो यूजर्स की हुई मौज, सालभर Amazon Prime Video एकदम FREE दे रहा Jio

जिओ (JIO) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जिओ का यूजर बेस भी काफी बड़ा हो गया है. जियो हर वर्ग के यूजर के लिए शानदार प्लान पेश करती है. जिओ के कई ऐसे प्लान्स (Jio Plans) हैं जिसमें OTT सब्सक्रिप्शन (Jio ott plans) फ्री में मिलता है. आप अगर अमेजॉन प्राइम वीडियो का मुक्त में लाभ उठाना चाहते हैं तो आप जियो के कुछ प्लान्स का लाभ ले सकते हैं.

रिलायंस जिओ यूजर्स को दो एनुअल प्लान ऑफर कर रहा है, जिसमें अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री में मिल रहा है. आपको बता दे यह मोबाइल फोन का सब्सक्रिप्शन है, यूजर्स स्मार्टफोन या टैबलेट डिवाइस में वीडियो कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं.

3227 का एनुअल प्लान (Jio 3227 plan details in hindi)

जिओ यूजर्स को इस प्लान से रिचार्ज करने पर रोजाना 2GB डाटा मिलेगा, यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. आप सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं, आपको रोजाना 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा. इसमें आपको प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के साथ जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड जैसे ऐप का एक्सेस मिलेगा.

whatsapp channel

google news

 

4498 रुपए वाला एनुअल प्लान (Jio 4498 plan details in hindi)

जिओ का यह प्लान अमेजॉन प्राइम मोबाइल के साथ टोटल 14 OTT सेवाओं का लाभ फ्री में देता है. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसमें आपको 78 gb एक्स्ट्रा डाटा प्लान मिलेगा। इसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार से लेकर SONYLIV, ZEE5 भी मिलेगा.अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप 5G सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं. यह एक शानदार प्लान है.

Also Read:  IPHONE के पसीने छुड़ाने आ रहा है Samsung का यह जबरदस्त Phone, फीचर्स है बेहद शानदार, जानें Details
Share on