अब रात में यात्रा करते समय नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, जाने यहां

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सर्विस की शुरूआत की है, जिसके मद्देनजर अब रात में सफर करने वाले यात्री चैन से अपनी नींद ले सकेंगे। रेलवे की ओर से जारी की गई इस सुविधा को देश के तमाम स्टेशन पर शुरू किया जाएगा। इसके लिए अगर आप रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सर्विस को सब्सक्राइब करते हैं, तो आप सफर के दौरान चैन की नींद सो सकेंगे और आपका स्टेशन आने पर खुद-ब खुद-आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।

अब नहीं छूटेगा आपका ट्रेन (Indian Railway)

रेलवे ने रात में यात्रा करने वाले अपने यात्रियों के सफर को बेहतरीन और आरामदायक बनाने के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस की शुरुआत होने से अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं। नींद के दौरान आपको जिस स्टेशन पर उतरना है, उसके छुटने की चिंता भी अब आपको करने की जरूरत नहीं है। रेलवे की ओर से शुरू की गई इस सुविधा में आपको आपके स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही जगा दिया जाएगा।

Also Read: Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

कैसे एक्टिवेट करें रेलवे की अलार्म सर्विस

रेलवे की ओर से शुरू की गई इस सर्विस का नाम डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म है। रेलवे की ओर से इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको 139 नंबर के इंक्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांगनी होगी। रात 11:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक मिलने वाली सुविधा का फायदा अब कोई भी उठा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यह लेने के बाद आपका स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही आपको अलर्ट कर दिया जाएगा। बात डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म के चार्ज की करें तो बता दे इसके लिए आपको महज ₹3 ही खर्च करने होंगे।

whatsapp channel

google news

 
Share on