40 करोड रुपए में बिकी यह अनोखी गाय, इसकी खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

Most Expensive Cow : अगर आपसे कोई पूछेगा की सबसे महंगी गाय कितने की होती है तो आप कहेंगे कि 5 से 10 लाख रुपए तक की. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी कुछ समय पहले एक गाय 40 करोड रुपए की कीमत में बिकी है. यह गए भारत के जिस शहर से है उसे शहर का पशुओं से गहरा नाता है.

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की है यह गाय(Most Expensive Cow)

आपको बता दे यह गए आंध्र प्रदेश की नेल्लौर की है और इसे बियाटिना 19 एफआईवी मारा इमोवीस के नाम से जाना जाता है और ब्राजील में एक नीलामी के दौरान इसकी कीमत 4.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर लगाई गई. भारत के हिसाब से दिखे तो इसकी कीमत 40 करोड रुपए के बराबर है और यह दुनिया की सबसे महंगी कीमत पर बेची जाने वाली गाय बनी है.

नेल्लोर जिले के नाम पर रखा गया है इसका नाम

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाय का नाम नेल्लोर जिले के नाम पर रखा गया है और ब्राजील में इस नस्ल की गायों की काफी डिमांड है. इसका वैज्ञानिक नाम बस इंडेक्स है और वैज्ञानिकों के अनुसार यह भारत के अंगुल मवेशियों की वंशज है.

इसकी सबसे बड़ी खूबी होती है कि यह किसी भी पर्यावरण के अनुसार खुद को ढाल लेती है. पहली बार 1858 में एक जहाज से इसे ब्राज़ील भेजा गया और 1960 के दशक में कई और गायों को ब्राजील ले जाया गया.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

जानिए इसकी खूबियां

अंगोलो नस्ल की मवेशियों की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यह गर्म तापमान में भी रह सकते हैं और इनका मेटाबॉलिज्म काफी अच्छा होता है. ब्राजील में काफी ज्यादा गर्मी होती है यही वजह है कि इसे यहां पर काफी पसंद किया जाता है. ब्राजील में 80 परसेंट तक गए नेल्लौर गाय हैं.

Share on