मार्केट में आया OPPO का शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा सहित मिल रहे हैं कई फीचर्स

Oppo K12: मार्केट में ओप्पो का एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है. कंपनी के द्वारा OPPO K12 लॉन्च किया गया है. यह फोन दिखने में OnePlus Nord CE 4 5G के समान है.इस स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरा मिल रहा है और इसके साथ ही इसमें कई तरह के शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…..

Oppo K12 Specification

Oppo K12 में 6.7 इंच में फुल HD+ resolution वाला AMOLED Display है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1100nits की पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. डिस्प्ले के बीचो-बीच एक पंच होल कट आउट दिया गया है. जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा हुआ है.

हैवी रैम और फास्ट चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7Zen 3 चिपसेट पैक मिलता है और 12gb तक LPDDR4x RAM और 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा.फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 100W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओप्पो ने फोन में अपना इन-हाउस बैटरी हेल्थ इंजन दिया है, जो 4 साल की बैटरी लाइफ सुनिश्चित करता है।

whatsapp channel

google news

 

कैमरा होगा सुपर फास्ट


फोन के डुअल-कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल इमेज सेंसर और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। ओप्पो K12 में ऑब्जेक्ट हटाने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर टूल है, जो फोटो खींचने के बाद तस्वीरों से अनवांटेड लोगों और चीजों को हटाने में सक्षम है।

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

FEATURES DETAILS


फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कलरओएस 14 पर चलता है। फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। अचानक गिरने से सुरक्षा प्रदान करने के लिए फोन एसजीएस गोल्ड लेबल 5-स्टार ड्रॉप-रेजिस्टेंट सर्टिफाइड है। फोन स्टीरियो स्पीकर, 4D गेम वाइब्रेशन के लिए एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एक मल्टी-फंक्शनल NFC, एक IR ब्लास्टर और 8 एंटेना के साथ 360° 5G कवरेज के साथ आता है। फोन की मोटाई 8.37 एमएम और यह सिर्फ 186 ग्राम वजनी है।

Share on