करोड़ों की संपत्ति की मालिकन शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, सिवान में संभालेगी शहाबुद्दीन की विरासत !

Hina Shahab Net Worth : बिहार की राजनीति में बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का चर्चा हमेशा होता है. लेकिन अब शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है. सिवान लोकसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. एक तरफ एनडीए से नीतीश कुमार के जदयू के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी विजयलक्ष्मी देवी चुनावी मैदान में है, वही महागठबंधन राजद नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर और लालू यादव के चाहते अवध बिहारी चौधरी को भी अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला है.

नामांकन पर्चा के साथ दाखिल शपथ पत्र में बताया गया कि हिना सहाब अकूत संपत्ति की मालकिन है. पति शहाबुद्दीन हिना के लिए काफी संपत्ति और राजनीतिक विरासत छोड़ गए हैं जिनको संभालने की चुनौती अभी हिना के सामने हैं.

करोड़ों की मालकिन है हिना शहाब (Hina Shahab Net Worth)

हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्तियों के बारे में जानकारी दी है, उसके अनुसार उनके पास टोटल 75,715 रुपए नगद है. उनकी बेटी तसनिम शहाब के पास 8,910 है जो उनके आश्रित है. उन्होंने बताया कि संसद भवन नई दिल्ली स्थित एसबीआई अकाउंट में 1712 रुपए हैं इसके अलावा सिवान स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में टोटल 13 लाख 28 हजार 595 जमा है. इसके अलावा सिवान के इंडियन बैंक में 3,64,259 और एक्सिस बैंक में 83,259 जमा है. हिना के पास 115 ग्राम सोने की ज्वेलरी है. सब मिलाकर टोटल 55 लाख 3091 रुपए के चल संपत्ति का उन्होंने खुलासा किया है.

कितनी जमीन की मालकिन है हीना शहाब

हिना सहाब ने शपथ पत्र में अपनी अचल संपत्ति यानी की जमीन और मकान का भी जानकारी दिया है. दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास 9.62 एकड़ यानी की 13 बीघा जमीन है. वर्तमान में इसकी कीमत 66 लाख 559 रुपए बताई जा रही है। शहाबुद्दीन के नाम पर 11.41 एकड़ जमीन है. इसके अलावा उनके पास गैर कृषि जमीन भी है. शहाबुद्दीन के पास सिवान के नया किला में दो कट्ठा 10 धुर, विजयहाता में तीन कट्ठा, नया किला में दो कट्ठा जमीन है. इसके साथ रामनगर में एक कट्ठा, नया किला के नवलपुर में एक कट्ठा, श्रीनगर में तीन कट्ठा, राजधानी पटना के अनिसाबाद में दो कट्ठा जमीन है. इनकी अनुमानित के कीमत दो करोड़ 56 लाख बताई जा रही है.

whatsapp channel

google news

 

हिना साहब के ऊपर कई केस दर्ज है. इनके उपर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक केस 2014 का हैं जिसमें रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के सभा करने का मामला दर्ज है. यह चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है, वही दूसरा 2019 में नगर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है और यह भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है.

Share on