CM Nitish Kumar की नई इलेक्ट्रिक कार है काफी शानदार और हाइटेक, जानें मॉडल और कीमत

CM Nitish Kumar Car: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक नया लग्जरी कार खरीदा है. कुछ समय पहले तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छोटी इलेक्ट्रिक कार की सवारी करते थे लेकिन अब उन्होंने एक बड़ी लग्जरी गाड़ी खरीदी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी काफिले में दो नई गाड़ियों को जगह दिया है. दोनों की कीमत 50-50 लाख रुपए बताई जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह गाड़ियां पूरी तरह से नई तकनीक पर आधारित है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ियों के शौकीन नहीं है. मुख्यमंत्री बनने के बाद वो एंबेसडर कार पर चलते थे उसके बाद में टाटा कंपनी की सफारी गाड़ी पर चलने लगे. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टाटा की इलेक्ट्रिक कार पर चलने लगे और बाद में हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आई तो मुख्यमंत्री ने उसकी सवारी शुरू कर दी.

अब इस नई कार की सवारी कर रहे हैं नीतीश कुमार: CM Nitish Kumar Car

नीतीश कुमार ने हुंडई कंपनी की नई इलेक्ट्रिक लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 खरीदा है. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी नई इलेक्ट्रिक और लग्जरी गाड़ी Hyundai Ioniq 5 से विधानसभा पहुंचे थे. उनके साथ ही उपमुख्यमंत्री साम्राज्य चौधरी और विजय सिन्हा भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के ड्राइवर गणेश ने कहा कि उनकी गाड़ी काफी अच्छी और ऑटोमेटिक है और मुख्यमंत्री अब इसी गाड़ी की सवारी करेंगे.

whatsapp channel

google news

 

जानिए इस गाड़ी की खासियत और फीचर

मुख्यमंत्री के ड्राइवर गणेश ने कहा कि यह गाड़ी हाईटेक और आरामदायक है. यह गाड़ी इको फ्रेंडली भी है. आपको बता दे की Hyundai Ioniq 5 कार की कीमत 55 लाख रुपए है और यह गाड़ी पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. सिंगल चार्ज पर यह 635 किलोमीटर चलती है. मुख्यमंत्री की इस नई गाड़ी का डिजाइन देखने में बेहद शानदार है और इसके फीचर्स भी कमाल के हैं.

Share on