Paytm News: RBI ने पेटीएम बैंक को दिया बड़ा राहत, अब 29 फरवरी के बाद भी काम करेगा PayTm

Paytm News: पिछले कुछ दिनों से पेटीएम पेमेंट्स बैंक लगातार सुर्खियों बना हुआ है. वहीं इसी बीच पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए राहत बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को सेवाएं जारी रखने के लिए 15 दिन की और मोहलत दिया है. इसके पहले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी के बाद नया डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया था.

अब इस समय को 15 दिन और बढ़ा दिया गया है और 15 मार्च 2024 तक कर दिया गया है. शुक्रवार को रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने कहा के व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया.

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 15 दिन का बढ़ाया समय: Paytm News

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार 15 मार्च 2024 के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्ट टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि कोई भी डिपॉजिट या क्रेडिट ट्रांजैक्शन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जब से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रतिबंध लगाया है तबसे लगातार ग्राहकों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है.

Also Read: Patna News: पटना के इन 50 जगहों पर खुला जिम, अब मामूली खर्चे मे हो जाएँ फिट, देखें लिस्ट

whatsapp channel

google news

 

पेटीएम ने एम दामोदरन की अगुवाई में बनाया ग्रुप एडवाइजरी कमिटी

9 फरवरी को पेटीएम ने कहा कि मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एम दामोदरन की अगुवाई में ग्रुप एडवाइजरी की कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी के द्वारा क्लांयस और रेगुलेशन पर सलाह दी जाएगी. तीन सदस्यों की इस कमेटी में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के पूर्व प्रेजिडेंट एमएम चितले और आंध्रा बैंक के पूर्व सीएमडी आर रामचंद्रन भी शामिल है.

Share on