Patna News: पटना के इन 50 जगहों पर खुला जिम, अब मामूली खर्चे मे हो जाएँ फिट, देखें लिस्ट

Patna News: पटनावासियों को फिट रहने के लिए अब परेशान नहीं होना होगा. जल्द ही पटना के 50 पार्कों को कई तरह के सुविधाओं से लैस किया जाएगा. पार्क के 65 फ़ीसदी हिस्से में जहां हरियाली होगी वहीं 35 फ़ीसदी हिस्से में सेहत बनाने के लिए कई तरह की सुविधा मिलेगी. आपको बता दे कि इसके लिए पटना जिले के टोटल 50 पार्कों को विकसित किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ पटना के सभी पार्कों में मामूली शुल्क पर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग जिम की सुविधा दी जाएगी. यहां पर लोग शाम को अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए पहुंचेंगे.

अब मोहल्ले में मिलेगी पार्क की सुविधा

आपको बता दे राजधानी पटना के लोगों को अब अपने मोहल्ले में ही पार्क की सुविधा मिलने वाली है. पटना मे 50 और पार्कों की व्यवस्था की जाएगी. आपको बता दे 105 पार्कों में यह सुविधा पहले से ही मिल रही है. दिसंबर 2024 तक राजधानी में 155 पार्क हो जाएंगे जिसमें कई तरह की सुविधाए मिलेगी. आपको बता दे पटना पार्क डिवीजन द्वारा पार्क विकसित करने की नई योजना बनाई गई है.

हर महीने इतना लगेगा शुल्क

इन पार्को महिला पुरुष के लिए अलग-अलग जिम बनाया जाएगा और प्रति महीने 150 से 200 रुपए में लोगों को जिम की सुविधा मिलेगी. आपको बता दे इन पार्कों में 65 फ़ीसदी हिस्से में छोटे बड़े पेड़ पौधे, रंग-बिरंगे फूलों के पौधे नर्सरी गार्डन और कूड़ा कचरा और सुखी फूल पत्तियों से खाद बनाने के लिए कंपोस्ट पिट बनाई जाएगी. यहां पर बच्चों को खेलने कूदने की जगह बनाई जाएगी कैंटीन बनाई जाएगी और चिल्ड्रन पार्क बनाया जाएगा. इसके साथ ही यहां पर ओपन जिम बनाया जाएगा.

इन पार्कों में मिलेगी ओपन जिम की सुविधा: Patna News

एलआईसी पार्क कंकड़बाग, जे सेक्टर पश्चिमी पार्क कंकड़बाग, पाटलिपुत्र पार्क, रेंटल फ्लैट पार्क कंकड़बाग, जनता फ्लैट पार्क कंकड़बाग, अमृत योजना पार्क कंकड़बाग, हनुमाननगर पार्क, बैंक मेंस कॉलोनी आदि पार्कों में जल्द ही ये सुविधा मिलेगी.

whatsapp channel

google news

 
Share on